Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया 13 हजार रुपए, लॉन्चिंग से पहले जान लें रुट से लेकर टिकट तक की पूरी जानकारी

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अब पटरी पर दौड़ने को तैयार है। न्यूनतम किराया 400 किलीमीटर के हिसाब से तय किया गया है। ट्रेन का किराया 13 हजार रुपए होगा।

ट्रेन का किराया 13 हजार रुपए- फोटो : social media

Vande Bharat Sleeper Train: पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है।  17 जनवरी को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अत्याधुनिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सरकार का दावा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में अधिक स्पीड, बेहतर आराम और आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। खास बात यह है कि इस ट्रेन में न तो आरएसी की व्यवस्था होगी और न ही वेटिंग टिकट मिलेगा। भारतीय रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए किराया सूची जारी कर दी है। यह ट्रेन 16 कोच वाली होगी और इसका किराया एयरलाइन मॉडल पर आधारित रखा गया है। हालांकि, अन्य ट्रेनों की तरह इसमें भी महिलाओं, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और रेलवे कर्मचारियों के लिए निर्धारित कोटा रहेगा।

जानिए किराया संरचना

400 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए थर्ड एसी का किराया 960 रुपये, सेकेंड एसी का 1240 रुपये और फर्स्ट एसी का 1520 रुपये तय किया गया है। 800 किलोमीटर के सफर पर थर्ड एसी के लिए 1920 रुपये, सेकेंड एसी के लिए 2480 रुपये और फर्स्ट एसी के लिए 3040 रुपये देने होंगे। इसी तरह 1600 किलोमीटर के लिए थर्ड एसी का किराया 3840 रुपये, सेकेंड एसी का 4960 रुपये और फर्स्ट एसी का 6080 रुपये रखा गया है। 2000 किलोमीटर की दूरी पर थर्ड एसी का किराया 4800 रुपये, सेकेंड एसी का 6200 रुपये और फर्स्ट एसी का 7600 रुपये होगा। वहीं, 2800 किलोमीटर के लिए थर्ड एसी का किराया 6720 रुपये, सेकेंड एसी का 8680 रुपये और फर्स्ट एसी का 10640 रुपये तय किया गया है। 3500 किलोमीटर की यात्रा पर थर्ड एसी के यात्रियों को 8400 रुपये, सेकेंड एसी को 10850 रुपये और फर्स्ट एसी के यात्रियों को 13300 रुपये चुकाने होंगे। इन सभी किरायों पर यात्रियों को पांच प्रतिशत जीएसटी भी देना होगा। रेलवे ने किराया निर्धारण के लिए न्यूनतम दूरी 400 किलोमीटर तय की है।

सुरक्षा और सुविधाओं पर खास जोर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे और आधुनिक सैनिटेशन तकनीक से लैस होगी। टिकट रद्द होने की स्थिति में 24 घंटे के भीतर रिफंड प्रक्रिया शुरू करने के लिए डिजिटल भुगतान को प्राथमिकता दी जाएगी। विंडो टिकट के मामलों में भी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रेन में यात्रियों को उच्च गुणवत्ता का बेडरोल दिया जाएगा, जिसमें कंबल के साथ कवर भी शामिल होगा।

बुजुर्गों को मिलेगा लाभ

कोच के इंटीरियर और स्टाफ की ड्रेस में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। सभी टिकट डिजिटल माध्यम से ही खरीदे जाएंगे। रिजर्वेशन सिस्टम यह सुनिश्चित करेगा कि 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पुरुष यात्रियों और 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिला यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर लोअर बर्थ आवंटित की जाए। भारतीय रेलवे की यह प्रीमियम वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लंबी दूरी की रेल यात्रा को नई पहचान देने वाली मानी जा रही है।