Vande Bharat Sleeper Train: पटना और दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानिए किराया और रुट
Vande Bharat Sleeper Train: पटना और दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने इसको लेकर बड़ी जानकारी साझा की है।
Vande Bharat Sleeper Train: पटना और दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन का परिचालन कब से होगा और इसका किराया कितना होगा इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। दरअसल, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं सीईओ सतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार के कई स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने जीवधारा, चकिया, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र स्टेशनों का जायजा लिया। वहीं माना जा रहा है कि जल्द ही ट्रेन का रुट और कियारा तय किया जाएगा।
पटना दिल्ली के बीच चलेगी ट्रेन
इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं, स्वच्छता और सुरक्षा जैसे पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की। पाटलिपुत्र जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेन के लिए प्रस्तावित वाशिंग पिट लाइन के नक्शे का अवलोकन करते हुए सतीश कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया को बेहतर करने के साथ अन्य खामियों को भी तत्काल दुरुस्त करने का आदेश दिया। उन्होंने जीवधारा से पाटलिपुत्र रेलखंड तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रेलमार्ग की स्थिति का आकलन भी किया।
अमृत भारत योजना के तहत काम की समीक्षा
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए चेयरमैन ने अधिकारियों को निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट
पत्रकारों से बातचीत में चेयरमैन सतीश कुमार ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रैक बनकर तैयार है और ट्रायल भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि पटना से दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही देशभर में यात्रियों को इस आधुनिक ट्रेन से सफर का मौका मिलेगा।
पाटलिपुत्र में बन रहा आधुनिक रखरखाव केंद्र
सतीश कुमार ने जानकारी दी कि वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 283 करोड़ की लागत से आधुनिक ढांचे का निर्माण किया गया है। जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। देशभर में ऐसी सुविधाएं 13 स्थानों पर बननी हैं। जिनमें अभी तक केवल दिल्ली में ही यह सुविधा उपलब्ध है।
अत्याधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस की सराहना
चेयरमैन ने नमो भारत एक्सप्रेस को मिल रहे सकारात्मक फीडबैक की सराहना की। साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा मोतिहारी से 5000 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। बिहार से अब तक चार अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की जा चुकी हैं, जिनमें जनरल और स्लीपर बोगियों के साथ पैंट्रीकार की सुविधा भी उपलब्ध है।