Patna Black Scorpio: राजधानी पटना में ब्लैक स्कॉर्पियो का खौफ! दिनदहाड़े दो बच्चों के अपहरण से मचा हड़कंप

पटना में ब्लैक स्कॉर्पियो का खौफ! दिनदहाड़े दो बच्चों के अपहरण से हड़कंप। जानें पत्रकार नगर और बेऊर थाना क्षेत्र में हुई वारदातों की पूरी कहानी और पुलिस की जांच।

Patna Black Scorpio
पटना में ब्लैक स्कॉर्पियो का खौफ! - फोटो : social media

Patna Black Scorpio: राजधानी पटना में काले स्कॉर्पियो के खौफ से हड़कंप मच गया है। मंगलवार (19 अगस्त 2025) को ब्लैक स्कॉर्पियो का दिखा आतंक बैक टू बैक 2 बच्चों के अलग अलग अपहरण करने का मामला सामने निकलकर आया है। जहां काले स्कॉर्पियो गाड़ी सवार अज्ञात अपराधियों ने दिन दहाड़े अपहरण की दो बड़ी वारदातों को अंजाम देकर हड़कंप मचा दिया है। पहला मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित स्कूल में पढ़ने वाले छात्र का है जिसे स्कूल जाने से पहले अज्ञात स्कॉर्पियो कार सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया।परिजनों ने बताया कि अपहृत नाबालिग छात्र को स्कूल से पहले अगवा कर उसे पाटलिपुत्र खेल परिसर के आस पास ही बदहवास स्थिति में छोड़ स्कॉर्पियो सवार अपराधी फरार हो गए।

अपहृत छात्र के मामा ने बताया कि अपराधियों ने गाड़ी में उसके मुंह में कपड़ा ठूंस उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते रहे और उसे पाटलिपुत्र खेल परिसर के पास डॉ के मकान 3 A के पास फेंक कर  फरार हुए ।अपहृत छात्र किसी तरह पैदल अपने घर पहुंचा और  परिजनों को बदहवास स्थिति में कुछ जानकारी दी।परिजन आनन फानन में थाना पहुंचे जहां से पहले अपहृत को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।दरअसल अपहृत घटना के बाद सदमे में है पुलिस की पूछताछ में कुछ जानकारी दी फिलहाल इस मामले में पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

बच्चे का अपहरण कर ब्लैक स्कॉर्पियो सवार फरार

वही दूसरी घटना पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के बालमीचक का बताया जा रहा है जहां देर शाम एक बच्चे का अपहरण कर ब्लैक स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा अंजाम देने का मामला सामने आया है,  जिसमें अपहृत आदित्य को मां के सामने खेलने जाने के दौरान अगवा कर लिया गया।बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने कार में अगवा कर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसके साथ मारपीट की वही अपहर्ता की स्कॉर्पियो कार पटना जंक्शन गोलंबर पर ट्रैफिक जाम था एक बच्चा कार से बाहर गिरा अज्ञात अपराधी फरार हुए ।फिलहाल पुलिस अब इन दोनों मामलों में छानबीन कर स्कॉर्पियो सवार अज्ञात को ढूंढने में जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट