BIHAR NEWS - श्राद्ध भोज के दौरान फायरिंग में हुई मौत पर भड़के ग्रामीण, शव के साथ सड़क पर उतरे, जमकर किया हंगामा

BIHAR NEWS - श्राद्ध कर्म के भोज के दौरान दो गुटों में हुई गोलीबारी में हलवाई की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आज मृतक के परिजन और ग्रामीण शव के साथ सड़क पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

BIHAR NEWS - श्राद्ध भोज के दौरान फायरिंग में हुई मौत पर भड़के ग्रामीण, शव के साथ सड़क पर उतरे, जमकर किया हंगामा
हलवाई की हत्या से भड़का गुस्सा- फोटो : रजनीश

PATNA CITY - पटनासिटी के मेंहदी गंज थाना क्षेत्र के कसवा इलाके में श्राद्धकर्म के भोज में हुई गोलीबारी की घटना में खाना बनाने आए हलवाई मनीष की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। जिसके बाद आज बड़ी संख्या में शव के साथ मेहंदी गंज गुमटी के पास पहुंच गए और मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि आगजनी भी की। उनकी मांग हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी करने की थी। वहीं जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने में जुट गई है। वही परिजन बड़े अधिकारियों को बुलाने और मुआवजा देने की मांग कर रहे है।

गौरतलब है कि सोमवार की देर रात श्राद्ध भोज में फायरिंग हुई थी। जमीन कारोबारियों के बीच गोलीबारी हुई। इसमें हलवाई की गोली लगने से मौत हो गई। दीप नारायण मेहता के घर में मृत्यु भोज के दौरान दो जमीन कारोबारी के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। 

मनीष को लगी थी गोली

श्राद्ध में खाना बना रहे हलवाई मनीष कुमार (28) को गोली लग गई। गंभीर हालत में उन्हें नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक हकीमगंज, कुम्हार टोली, गुलजारबाग, मेहंदी गंज का रहने वाला था।

दो आरोपी फरार, पुलिस कर रही छापेमारी

नगर पुलिस अधीक्षक रामदास ने बताया कि फायरिंग के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।

Editor's Picks