Bihar Budget : मुख्यमंत्री को बोलने नहीं देंगे... विधानसभा में भड़के तेजस्वी ने सत्ता पक्ष को दे दी खुली चुनौती, लालू को गाली दे देकर पद पा रहे हैं

Bihar Budget : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा टोकाटाकी करने पर उन्होंने खुली चुनौती दे दी. उन्होंने टोकाटाकी कर रहे सत्ता पक्ष के सदस्यों को कहा कि अगर यही करते रहेंगे तो याद रखिये मुख्यमंत्री को बोलने नहीं देंगे. उन्होंने सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोग यहाँ लालू जी को गाली दे देकर पद पा रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि वे नीतीश सरकार के लिए सिर्फ चार लाइन कहेंगे. सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, सीएम थका हारा, आम आदमी फिर रहा मारा मारा. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करने के बदले 20 साल पुरानी बातें करते हैं. उन्होंने आजादी के बाद बिहार से हुए केंद्रीय छ्लावों का जिक्र करते हुए इसे राज्य की बदहाली का मुख्य कारण बताया.वे कई किताब दिखाकर अपनी बातें करते रहे.
तेजस्वी ने कहा कि राज्यपाल सरकार द्वारा जो भेजा जाता है लिखा हुआ वही पढ़ते है . बिहार में अब तक जितने भी राज्यपाल रहे हैं यह सबका पुराना घसीटा भाषण रहा है. राज्यपाल का अभिभाषण बड़ा कन्फ्यूज वाला रहा. जब हमारी सरकार थी उस उपलब्धि को भी इस भाषण में जोड़ दिया गया है. उसी उपलब्धियों को दिखाया गया है . उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को हमारी चुनौती है कि वे तथ्य पर बात करें. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले सीएम को पलटूराम कहने पर सदस्यता नहीं जाती थी. उन्होंने कहा कि बहुत लोगों को लालू जी खटकते है. खुद सलामत रखे उन आंखों को जिनको लालू जी खटके और चुभते है.