Bihar Land Survey: नीतीश कैबिनेट के दो मंत्री के PS अब सर्वेक्षण का कार्य देखेंगे...सरकार ने हटाकर नई जिम्मेदारी दी

बिहार सरकार ने रविवार को 22 IAS अफसरों को नई जिम्मेदारी है. इनमें दो ऐसे अधिकारी हैं जो मंत्री के पीएस थे. उन्हें बंदोबस्त पदाधिकारी बनाकर जिलों में पदस्थापित किया गया है.

BIHAR IAS TRANSFER, bihar land survey BIHAR TRANSFER POSTING,Bihar government, IAS officers, patna news, bihar latest news, bihar breaking news, nitish kumar

Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वे काम जारी है. भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम की सफलता को लेकर हर जिले में अलग से बंदोबस्त पदाधिकारियों की पदस्थापन की गई है. पहले जिलाधिकारियों को ही बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया जाता था, पर सर्वेक्षण कार्य शुरू होने की वजह से डीएम को इससे अलग कर दिया गया है और सभी जिलों में एक-एक बंदोबस्त पदाधिकारी की पोस्टिंग की गई है. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया. कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है. इनमें दो जिलों में नए बंदोबस्त पदाधिकारी की तैनाती की गई है. 

दो मंत्रियों के आप्त सचिव बने बंदोबस्त पदाधिकारी

नीतीश कैबिनेट में मंत्री संतोष सुमन के आप्त सचिव नंद लाल आर्य जिन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति दी गई है, इन्हें नालंदा का बंदोबस्त पदाधिकारी नियुक्ति किया गया है. वहीं दूसरे मंत्रीकृष्णंदन पासवान के सरकारी आप्त सचिव राजेश कुमार को पूर्णिया जिले का बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है. यानि दो मंत्री के पीएस भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नत हुए हैं. दोनों के आप्त सचिव को दो जिलों का बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है. 

रविवार को सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण-पदस्थापन किया गया है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी को पथ निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है. पथ निर्माण विभाग में संदीप कुमार आर पूडकलकट्टी भी अतिरिक्त प्रभार में सचिव बने रहेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव रचना पाटिल को संग्रहालय निदेशालय का अतिरिक्त प्रभाव दिया गया है. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव मीनेंद्र कुमार को बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड का मुख्य कार्यपालक अधिकारी सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है. संग्रहालय निदेशक राहुल कुमार को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है. अगले आदेश तक राहुल कुमार आपदा प्रबंधन विभाग में ओएसडीपी रहेंगे. श्रम आयुक्त रंजीता को समाज कल्याण निदेशक बनाया गया है, सामाजिक सुरक्षा निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी. पंचायती राज निदेशक आनंद शर्मा को बिहार विकास मिशन का मुख्य महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर सचिव गीता सिंह को पशुपालन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. जीविका की प्रमुख कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा को मनरेगा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

योगेन्द्र सिंह अगले आदेश तक राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना/ प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. नवीन कुमार सिंह को अपर सचिव, समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. मो. इबरार आलम अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. कल्पना कुमारी को कृषि विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. रजनीश कुमार सिंह को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग का निबंधन महानिरीक्षक-सह-उत्पाद आयुक्त बनाया गया है. राजेश कुमार सिंह को बिहार लोक सेवा आयोग का अपर सचिव बनाया गया है. राकेश रंजन को बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (बेल्ट्रॉन) का महाप्रबंधक बनाया गया है.

विनायक मिश्र को मध्याह्न भोजन का निदेशक बनाया गया है. मो. वारिश खाँ, को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है. राजेश भारती को श्रम संसाधन विभाग का श्रमायुक्त बनाया गया है. संजय कुमार को ग्रामीण कार्य विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. मो. अहमद महमूद विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.


Editor's Picks