Bihar News: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज,कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार कैबिनेट की बैठक करेंगे। मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पास होंगे।
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार कैबिनेट की बैठक करेंगे। मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पास होंगे। नौकरी और रोजगार को लेकर भी राज्य सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है। बैठक 12:05 बजे से मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में होगी। कैबिनेट की बैठक पिछले सप्ताह विधानसभा के शीतकालीन सत्र के कारण नहीं हो सकी थी।
कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर मुहर लगने की संभावना है। इसमें रिक्त पदों को लेकर अहम फैसला हो सकता है। क्योंकि नौकरी और रोजगार पर सरकार का फोकस है। विपक्षी राजद ने सरकार पर कई आरोप लगाए थे जिसका जवाब नीतीश सरकार अधिक से अधिक लोगों को काम देकर देना चाहती है।
कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर फैसला हो सकता है। मुख्य सचिव के स्तर से सभी विभागों को रिक्तियां खंगालने का निर्देश दिया गया है। सभी विभाग इस काम में लगे हुए हैं। 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 7 लाख नौकरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देने की घोषणा की है.आज के कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ फैसले पर मुहर लग सकती है।