Bihar News - लारेंस विश्नोई के मिली कथित धमकी के बाद पत्नी रंजीत रंजन ने छोड़ा पप्पू यादव का साथ, कहा उनके बयानों से हमारा कोई सम्बन्ध नहीं..
Bihar News - सासंद पप्पू यादव की राज्यसभा सांसद पत्नी रंजीत रंजन ने एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि लगभग पिछले दो सालों से हमलोग अलग ही रह रहे है। पप्पू यादव को लेकर रंजीत रंजन ने कहा कि मेरा और पप्पू जी का राजनीतिक कैरियर अलग अलग हैं।
Bihar News - बाबा सिद्धिकी के हत्या के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के द्वारा गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा कहा गया था। उसके बाद पिछले दिनों लॉरेंस गैंग के तरफ से पप्पू यादव को धमकी भरा मैसेज और कॉल भी आया था। इसी कड़ी में सासंद पप्पू यादव की राज्यसभा सांसद पत्नी रंजीत रंजन ने एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि लगभग पिछले दो सालों से हमलोग अलग ही रह रहे है। पप्पू यादव को लेकर रंजीत रंजन ने कहा कि मेरा और पप्पू जी का राजनीतिक कैरियर अलग अलग हैं। हम दोनों के बीच में काफी मतभेद भी है। लगभग पिछले दो सालों से हमलोग अलग ही रह रहे है। जो भी उसका बयान है। उससे मेरा और मेरे बच्चों का कोई लेना देना नहीं है। जहां तक जो अभी चल रहा है मै तो यहीं कहूंगी कि कानून व्यवस्था का मामला सरकार का मामला है उनको देखना चाहिए। जो बयान चल रहे है उससे मेरा और मेरे परिवार को कोई लेना देना नहीं है।
बता दें कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी मिलने से बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया था । धमकी देने वालों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित दो गैंगस्टर का नाम सामने आया था । इस बाबत एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा था । सांसद को हत्या की धमकी देने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित दो-दो गैंगस्टर का नाम सामने आया था .
पप्पू यादव के वायरल ऑडियो में धमकी देते हुए कहा जा रहा था कि जेल का जैमर बंद करा कर कांन्फ्रेंस पर कॉल कराई थी तूने फोन नहीं उठाया... एक तो तेरा निबाह हो गया और अब तू गिनती चालू कर दें.. इसके बाद धमकी देते हुए कहा जा रहा है कि एक हॉल पार्क दो पल्ली, ठीक, तूसरा हाउसिंग सोसायटी,अनंनपुर, तीसरा अपार्टमेंट विल्ला, गदुरुदासपुर के अलावे पप्पू यादव के कई घरों के पते बताए थे ।
इसके बाद पप्पू यादव को फोन करके भी धमकी दी गई थी । धमकी देने वाले शख्स ने पप्पू यादव को जब फोन किया तो पप्पू यादव मालिक -मालिक करते दिखे थे । इसके अलावा उनके द्वारा बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा बताने वाले ट्वीट को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि वो ट्वीट पॉलिटिकल ट्वीट था ।