Bihar News : देश जात पात नहीं, सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है, एनडीए को मिली शानदार सफलता पर भाजपा के अरविन्द का राजद-कांग्रेस पर हमला
राजद कांग्रेस जैसी पार्टियों देश को जात-पात में बाटकर अपना स्वार्थ और अपने एजेंडा साधने में लगे हुआ है। वहीं देश की जनता ने एक रहोगे तो सेफ रहोगे मूल मंत्र मानकर एनडीए को प्रचंड समर्थन देकर दिखा दिया कि देश की जनता जात पात नहीं चाहती.
Bihar News : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने रविवार को कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और बिहार एवं अन्य राज्यों के उपचुनावों में एनडीए को जनता का भरपूर समर्थन मिला है,जिससे साफ है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है,और दूसरा सबसे बड़ा स्टील एवं सीमेंट निर्माता है। वहीं चौथा सबसे बड़ा फोर व्हीलर मैन्युफैक्चरर है।
उन्होंने कहा कि आज भारत, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई बड़ी अर्थव्यवस्था है। दुनिया का हर देश विकास के लिए भारत के साथ साझेदारी करना चाहता है। जबकि राजद कांग्रेस जैसी पार्टियों देश को जात-पात में बाटकर अपना स्वार्थ और अपने एजेंडा साधने में लगे हुआ है। वहीं देश की जनता ने एक रहोगे तो सेफ रहोगे मूल मंत्र मानकर एनडीए को प्रचंड समर्थन देकर दिखा दिया कि देश की जनता जात पात नहीं,सिर्फ और सिर्फ विकास चाहती है।
दरअसल एक दिन पहले ही आए चुनाव परिणाम में बिहार में चारों विधानसभा की सीटों पर एनडीए को सफलता मिली. वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी भाजपा और सहयोगी दलों का डंका बजा. वहीं राजद को बिहार में करारी हार का सामना पड़ा. इसी को लेकर अब अरविंद सिंह ने राजद-कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश जात पात नहीं, सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है. यह एनडीए को मिल रही लगातार जीत से साबित हुआ है.