Bihar Politics: सीएम नीतीश आज पटना में देंगे कई सौगाात, पीएम आवास, जीविकोपार्जन योजना सहित इन योजनाओं में करोड़ रुपए करेंगे हस्तानांतरण
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह एक्शन मोड में हैं। मुख्यमंत्री बिहार के सभी जिलों में विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार (7 अक्टूबर) को ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
मिली जानकारी अनुसार, सीएम नीतीश कुमार आज जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत 34000 लाभार्थियों को 103 करोड़ रुपए की राशि का हस्तांतरण करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ही जीविका के अंतर्गत 48 से अधिक स्वयं सहायता समूह को 400 करोड़ रुपए का हस्तानांतरण करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका के अंतर्गत 537 करोड़ रुपए से अधिक के बैंक ऋण का विभिन्न बैंकों के माध्यम से हस्तानांतरण करेंगे। सीएम नीतीश कुमार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 180 करोड़ रुपए की राशि का परिवार वालों को हस्तानांतरण करेंगे।सीएम नीतीश प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 110000 परिवार वालों को 420 करोड़ रुपए का हस्तानांतरण करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 4:00 बजे या कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और कई मंत्री मौजूद रहेंगे। सूत्रों की मानें तो कार्यक्रम का आयोजन एक अन्य मार्ग में होगा। वहीं सीएम नीतीश विधानसभा चुनाव को लेकर पटना सहित बिहार के कई जिलों को एक के बाद एक सौगात दे रहे हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट