Bihar politics: 'चारा चोर लालू', टोंटी चोर 'तेजस्वी यादव', पटना की सड़कों पर लगा ऐसे पोस्टर जिससे मच जाएगा बवाल...
Bihar politics: बिहार में सरकारी बंगले की लड़ाई अब पोस्टर पर आ गई है। पटना में विभिन्न चौक चौराहों पर लालू परिवार के खिलाफ ऐसे पोस्टर लगाए लग हैं जिससे बिहार में भारी बवाल मच सकता है। बिहार की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आ सकता है। दरअसल, पोस्टर के जरिए ना सिर्फ तेजस्वी यादव को टोंटी चोर बताया गया है, बल्कि उनका नाम भी बदल दिया गया है, पोस्ट में तेजस्वी यादव को फेलस्वी यादव बताया जा रहा है। यह पोस्टर बिहार की सियासत में हड़कंप मचा सकता है।
बता दें कि, बीते दिन तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री के लिए आवंटित आवास खाली कर दिया। इस आवास में अब बिहार के मौजूदा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रहेंगे। सम्राट विजयदशमी के दिन उपमुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश करेंगे। वहीं तेजस्वी के आवास खाली करने के बाद उन पर आवास से पंखा, एसी के साथ साथ टोंटी खोलकर ले जाने का आरोप भाजपा नेताओं के द्वारा लगाया गया है। तेजस्वी ने इस आरोप के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि वो उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे जिन्होंने उनके चरित्र का हनन करने की कोशिश किए हैं। इसी बीच पटना में पोस्टर के जरिए तेजस्वी और लालू यादव पर बड़ा हमला बोला गया है। हालांकि ये पोस्टर किसके द्वारा लगाई गई है इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
पोस्टर में टोंटी पकरे हुए तेजस्वी यादव की तस्वीर दिखाई गई है और लिखा गया है "टोंटी चोर"। वही लालू यादव के साथ चारा की तस्वीर दिखाई गई है और लिखा है "चारा चोर"। एक पोस्टर और लगा है जिस पर लिखा है टोंटी चोर फेलस्वी यादव.... हालांकि पोस्टर किसके द्वारा लगाया गया है ये कहीं नहीं लिखा है। बता दें कि बिहार में पूर्व डिप्टी सीएम के सरकारी बंगले को लेकर के जो विवाद शुरू हुआ वह थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां एक तरफ तेजस्वी ने आरोप लगाने वाले पर लीगल नोटिस भेजने की चेतावनी दी है। तो वहीं अब पोस्टर पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है।
वहीं इसको लेकर बिहार बीजेपी मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने बयान देते हुए कहा पोस्टर सही मायने में राजद के चरित्र को दर्शाता है। बिहार की जनता के द्वारा लगाया गया पोस्टर यह दर्शा रहा है कि लालू यादव ने चारा चुराया था। उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव ने जिस तरह सरकारी आवास को खाली करते वक्त सरकारी संपत्ति चुराने का काम किया उसको दर्शाया गया है। पोस्टर के माध्यम से बिहार की जनता स्पष्ट मान रही है कि किस प्रकार से एक राजनीतिक दल के लोग जब उनके पिता शासन में थे तो चारा चुराने का काम किया, जब पुत्र को मौका मिला सरकारी बंगले में रहने का तो उसने सरकारी बंगले के सरकारी संपत्ति को लूटने का काम किया।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट