Election News : 'पैसा बोलता है, हर राज खोलता है'... 'बालू माफिया' पर मेहरबानी दिखाकर निशाने पर आए लालू-तेजस्वी, जदयू का बड़ा हमला
- 'पैसा बोलता है, हर राज खोलता है। बालू में भी रत्न मिल जाता है । पैसा हो तो कौआ और हंस की जोड़ी बन जाती है, जेल से भी पार्टी का टिकट मिल जाता है।'
Election News : 'पैसा बोलता है, हर राज खोलता है'. दागदार छवि वाले RJD प्रत्याशी सुभाष यादव के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव प्रचार करने को लेकर जदयू ने जोरदार हमला बोला है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'पैसा बोलता है, जी हाँ बालू बोलता है'. वीडियो पोस्ट में लालू यादव और तेजस्वी यादव कोडरमा में सुभाष यादव के लिए चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं.
दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण के प्रचार का सोमवार थम गया. झारखंड के कोडरमा में राजद ने सुभाष यादव को उम्मीदवार बनाया है जो दागदार छवि के हैं. उनके खिलाफ अवैध बालू खनन का आरोप है. इसे लेकर उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी. हाल में ही में चुनाव प्रचार को लेकर कोर्ट ने उन्हें पैरोल पर जेल से बाहर आने की अनुमति दी. वहीं लालू यादव और तेजस्वी यादव अपने दल के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए सुभाष यादव के चुनाव प्रचार करने गये. खासकर लालू यादव जो चुनाव प्रचार में ज्यादा सक्रिय नहीं दीखते हैं उन्होंने भी सुभाष यादव के लिए प्रचार किया. अब इसी पर जदयू ने लालू-तेजस्वी को घेरा है.
बीमार रहने के बाद भी प्रचार : नीरज कुमार ने बिना लालू- तेजस्वी का नाम लिए लिखा है - 'पैसा बोलता है, हर राज खोलता है। बालू में भी रत्न मिल जाता है । पैसा हो तो कौआ और हंस की जोड़ी बन जाती है, जेल से भी पार्टी का टिकट मिल जाता है।' नीरज का इशारा सुभाष यादव के जेल में रहने के बाद भी उन्हें राजद का टिकट मिल जाने और लालू यादव के बीमार रहने के बाद भी सुभाष के प्रचार में कूदने पर रहा.
भ्रष्टाचार का आरोप : लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी दो बेटियों- रोहिणी आचार्य और मीसा भारती के लिए प्रचार किया था. उसके बाद यह पहला मौका रहा जब वे अपने दल के किसी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार में उतरे. कोडरमा में सुभाष यादव के लिए लालू ने जमकर दहाडा. हालाँकि सुभाष यादव की छवि दागदार और बालू माफिया की रही है. इसी साल मार्च में ईडी ने उनके ठिकानों पर छापेमारी कर 150 करोड़ की संपत्ति का पता लगाया था. उनके घर से दो करोड़ रुपए नकद भी मिले थे.