BIHAR POLITICS : हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की नेत्री और जिला पार्षद पार्वती मांझी ने जन सुराज में जाने की खबर को किया खारिज, कहा हम हैं 'हम' के साथ

BIHAR POLITICS : जिला पार्षद पार्वती मांझी ने जन सुराज में जाने की खबर को खारिज किया है. उन्होंने कहा की साजिश के तहत इस तरह की अफवाह फैलाई गयी है...पढ़िए आगे

BIHAR POLITICS : हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की नेत्री और जिला पार्षद पार्वती मांझी ने जन सुराज में जाने की खबर को किया खारिज, कहा हम हैं 'हम' के साथ
पार्वती मांझी ने नहीं छोड़ा हम - फोटो : vandana sharma

GAYA : जन सुराज पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है जो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। हालांकि इस पोस्टर में जिनकी तस्वीर लगी है वह इमामगंज से जिला पार्षद और हम पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की महासचिव पार्वती मांझी हैं। 

इस सम्बन्ध में जब NEWS4NATION ने उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है। मैं हम पार्टी की समर्पित और सच्चा सिपाही हूं। एक साजिश के तहत मुझे बदनाम किया गया है। तस्वीर के सम्बन्ध में पार्वती देवी ने बताया की एक बच्ची आई थी। जिसने तस्वीर खींच लिया। जबकि हमने कहा था की मैं हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा से जुड़ी हूँ। वहां से इस्तीफा देने के बाद आपसे जुड़ सकती हूँ। साथ ही कहा की जन सुराज में जाना होगा तो दल बल के साथ जायेंगे। अकेले कैसे जा सकते हैं।  

पार्वती मांझी ने कहा की पार्टी हमें बहुत सम्मान देती हैं और हम भी पार्टी के लिए समर्पित हैं। लेकिन मैं अपने इमामगंज की जनता से अपील करना चाहती हूं कि सभी लोग अपना मत कड़ाही छाप को दें और दीपा मांझी को विजई बनाए। 

वंदना शर्मा की रिपोर्ट

Editor's Picks