Job in Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले इस विभाग में होगी बंपर बहाली, 15 हजार पदों पर नियुक्ति...

panchayati raj department appointment

Job in Bihar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख से ज्यादा नौकरी देने का वादा किया था। इसके बाद से ही सरकार की ओर से लगातार हर क्षेत्र में बहाली निकाली जा रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने पंचायती राज विभाग में 15 हजार पदों पर बहाली करने जा रही है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इन पदों पर बहाली की जाएगी। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने पटना स्थित सूचना भवन में बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, विभाग में प्रखंड पंचायत पदाधिकारी की नियुक्ति बीपीएससी के जरिए होगी। 

पंचायती राज विभाग बंपर बहाली

वहीं, क्लर्क स्तर के पदों पर नियुक्ति राज्य कर्मचारी चयन आयोग से की जाएगी। इसी तरह तकनीकी सहायक पदों पर एजेंसी के माध्यम से बहाली होगी। उन्होंने बताया कि पंचायतों में ई कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम इसी महीने लागू किया जाएगा। इसके माध्यम से पंचायत के फैसले ऑनलाइन होंगे। पंचायती राज विभाग में भी 15 हजार पदों पर नियुक्ति की जरूरत है। इसे देखते हुए विभाग इसकी बहाली में जुटा है। पंचायती राज विभाग में 15,610 पदों पर जल्द भर्ती होगी।

इस दिन से करें आवेदन

पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि नवंबर से आवेदन की तारीख रखी गई है। जल्द आवेदन की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। जेनरल के लिए 500 जबकि आरक्षित लोगों के लिए ढाई सौ रुपये आवेदन शुल्क है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे। 15,610 पदों में 4351 पद स्थायी नियुक्ति होगी जबकि 11,259 पदों पर संविदा के आधार पर बहाली होगी।


इन पदों पर होगी बहाली

स्थायी नियुक्ति में सबसे अधिक पंचायत सचिव के लिए 3525 पद है। इसके अलावा लिपिक के लिए 504, चपरासी के लिए पांच, लेखा परीक्षक के लिए 28, जिला परिषद जूनियर इंजीनियर के लिए 104, पंचायती राज अधिकारी के लिए 112, निम्न श्रेणी लिपिक के लिए एक और जिला परिषद निम्न श्रेणी लिपिक के लिए 72 पद रहेंगे। इन सबकी बहाली कर्मचारी चयन आयोग और बिहार लोक सेवा आयोग दोनों से होगी। इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है।

सबसे अधिक संविदा पदों पर बहाली

अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि सबसे अधिक संविदा पर 11259 पदों के लिए बहाली होगी। इसमें सबसे ज्यादा लेखाकार सह आईटी सहायक के लिए 7070 पद है। इसके अलावा ग्राम कचहरी विधिक मित्र के लिए 2230 पद, ग्राम कचहरी सचिव के लिए 1400, तकनीकी सहायक के लिए 556, सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए तीन पदों पर बहाली होगी। वेतनमान 19,900 से लेकर 56,400 तक होगा।

Editor's Picks