Nation news : राज्यसभा में नोटों के बंडल मिलने से बवाल, कांग्रेस सांसद की सीट से नकद बरामदी के दावे से मचा हंगामा, भाजपा की बड़ी मांग
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कल (गुरुवार) सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें जानकारी दी कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है। यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है।
Nation news : राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित सीट से संसद सुरक्षा अधिकारियों ने नकदी बरामद की। सदन में धनखड़ के दावे के बाद कांग्रेस सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया, मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बात पर जोर दिया कि जांच से पहले नाम नहीं लिया जाना चाहिए।
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कल (गुरुवार) सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें जानकारी दी कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है। यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है। इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह हो भी रही है।
वहीं आरोपों पर सिंघवी ने कहा मैं जब राज्यसभा जाता हूं तो 500 का सिर्फ एक नोट लेकर जाता हूं। मैंने ऐसा पहली बार सुना है। मैं सदन में 12:57 पर पहुंचा था। 1 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा था। इसके बाद मैं संसद से चला गया। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि यह घटना गंभीर प्रकृति की है। इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचती है। सर, मुझे आपके फैसले पर भरोसा है कि इसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी।
संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि नियमित प्रोटोकॉल के अनुसार, तोड़फोड़ रोधी टीम ने कार्यवाही और सदन को समाप्त करने के लिए सीटों की जाँच की। उस प्रक्रिया के दौरान, नोट पाया गया और सीट नंबरों को समझा गया और सदस्यों ने उस दिन हस्ताक्षर भी किए। मुझे समझ नहीं आता कि इस बात पर आपत्ति क्यों होनी चाहिए कि सभापति को सदस्य का नाम नहीं लेना चाहिए. सभापति ने सीट संख्या और उस विशेष सीट पर बैठने वाले सदस्य के बारे में सही ही बताया है।