Tejashwi Yadav Met Raveena Tandon :तेजस्वी यादव की बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने मुलाक़ात... यूजर्स बोले - 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त'
तेजस्वी यादव इन दिनों झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर कैंप किए हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के संग बैद्यनाथ धाम, देवघर पहुंचीं. उन्होंने बैद्यनाथ धाम भगवान शिव का जलाभिषेक किया.
Tejashwi Yadav Met Raveena Tandon : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जलवा बॉलीवुड अदाकारों के बीच देखने को मिलता रहा है. तेजस्वी यादव से अब बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने मुलाक़ात की है. झारखंड के देवघर में दोनों की मुलाकात हुई. 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' जैसे गानों से लाखों दिलों पर राज करने वाली रवीना से हुई इस मुलाकात को लेकर तेजस्वी ने अपने सोशल मिडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन जी से आज एयरपोर्ट पर मुलाक़ात हुई.
दरअसल, तेजस्वी यादव इन दिनों झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर कैंप किए हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के संग बैद्यनाथ धाम, देवघर पहुंचीं. उन्होंने बैद्यनाथ धाम भगवान शिव का जलाभिषेक किया. बाद में आगे की यात्रा के लिए रवीना जब देवघर हवाईअड्डे पर पहुंची तो वहन वीआईपी लाउंज में राजद नेता तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात हुई. दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. रवीना टंडन सुनहले रंग के गोटेदार कढ़ाई वाले लाल रंग के सूट-सलवार में नजर आ रही हैं. पूजा के बाद लगाया गया लाल रंग का सिंदूर रवीना के ललाट पर लगा है जिससे उनकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ गई है. वहीं तेजस्वी यादव सफेद रंग के कुर्ते -पायजामा में हैं. इस दौरान दोनों की बीच अभिवादन और बातचीत होती है जिसमें रवीना हाथ जोड़कर तेजस्वी को 'ऑल दी बेस्ट' कह रही हैं.
बताया जा रहा है कि रवीना टंडन की बेटी राशा थंदानी की जल्द ही पहली फिल्म आने वाली है. इसमें उनके साथ एक्टर के रूप में अजय देवगन का भांजा भी होगा. फिल्म की सफलता के लिए ही रवीना अपनी बिटिया संग बाबा से आशीर्वाद की कामना से देवघर आयी हैं. हालाँकि इस दौरान एयरपोर्ट पर रवीना और तेजस्वी की मुलाकात हुई. सन 90 के दशक की बॉलीवुड सनसनी रवीना टंडन का जलवा आज भी उनके प्रशंसकों के बीच है. ऐसे में तेजस्वी यादव से हुई रवीना की मुलाकात पर उनके कई फैन्स ने रवीना पर फिल्माया प्रसिद्ध गाना कमेंट किया है... 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त'.
रवीना टंडन पर फिल्माए गानों में 'टिप टिप बरसा पानी', 'सुबह से लेकर शाम तक', किस डिस्को में जाएं', 'कितना हसीन चेहरा', 'अखियों से गोली मारे', बुलबुला रे बुलबुला दिलरुबा कहके बुला' आदि कई गानों को आज भी याद कर प्रशसंक वाह-वाह करते हैं.