हाथ में पोस्टर लेकर सदन के बाहर खड़े हो गए तेजस्वी यादव, शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का भारी हंगामा...

बिहार विधानसभा के बाहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पोस्टर बैनर लेकर खड़े हो गए। तेजस्वी यादव सदन के बाहर जमकर हंगामा कर रहे हैं। विपक्ष के नेता सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश कर रहे हैं।

Bihar Vidhan Sabha
winter session- फोटो : Reporter

Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सुबह सुबह बिहार विधानसभा पहुंच गए हैं। तेजस्वी यादव विपक्ष के नेताओं के साथ सदन के बाहर खुद हाथ में पोस्टर लेकर खड़े हो गए। विपक्ष सदन के बाहर जमकर हंगामा कर रहा है। 

तेजस्वी यादव अपने हाथ में पोस्टर लेकर पिछड़ा, अति पिछड़ों SC और  ST के लिए 65 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं। वहीं अन्य नेता का भी उनके साथ जमकर हंगामा कर रहे हैं। तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के गेट पर खुद धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि आज संविधान दिवस है और शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी है। ऐसे में तेजस्वी यादव एक्शन में दिख रहे हैं। 

विपक्ष आरक्षण को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। मालूम हो कि जब महागठबंधन की सरकार थी तब ही बिहार में आरक्षण को 65 प्रतिशत बढ़ाया गया था हालांकि उसके नौवीं सूची में शामिल करने से पहले ही पटना हाईकोर्ट के द्वारा रोक लगा दी गई थी। जिसके बाद से ही तेजस्वी पिछड़ा, अति पिछड़ों SC और  ST के लिए 65 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं। 

Editor's Picks