Siwan Fire: सीवान के बड़हरिया में लगी भीषण आग! 4 साल की बच्ची झूलस कर गई मर, जानें ताजा हालात
Siwan Fire: बिहार के सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड में आग लगने की घटना में एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और एक गाय झुलस गई। प्रशासन ने जांच कर मुआवज़ा देने की घोषणा की है।

Siwan Fire: बिहार के सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के रंगवा टोला से एक मर्मांतक अगलगी की घटना सामने आई है, जहां अचानक लगी आग में एक मासूम बच्ची की जान चली गई और एक गाय झुलस गई। यह घटना गुरुवार को दोपहर लगभग दो बजे घटी, जब मुनमुन रंगवा के पलानीनुमा घर में आग लग गई।
आग लगते ही मचा हड़कंप, चार साल की सुनीता कुमारी की मौत
घटना के समय घर के अन्य सदस्य बाहर भागने में सफल रहे, लेकिन चार वर्षीया सुनीता कुमारी आग से बचने के लिए घर के भीतर गोहरा (उपला) के ढेर में छिप गई। ग्रामीणों को जब तक पता चला, वह आग में बुरी तरह झुलस चुकी थी।ग्रामीणों ने जब आग पर काबू पाया, तब अधजले उपलों के बीच सुनीता का शव बरामद हुआ। इस दृश्य को देखकर पूरा गांव सदमे में डूब गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
आग में जल गया सबकुछ
इस हादसे में मुनमुन रंगवा का पूरा घर, ओढ़ना-बिछावन, कपड़े, अनाज और 10,000 रुपये नगद जलकर राख हो गए, जो उन्होंने मेहनत-मजदूरी करके जमा किए थे। वहीं, वीरेंद्र रंगवा की एक गाय झुलस गई और सुरेंद्र रंगवा का घर पूरी तरह जल गया।ग्रामीणों और सावना जगतपुरा के लोगों ने मिलकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
प्रशासन पहुंचा मौके पर, सहायता का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा, सीओ सरफराज अहमद, राजस्व कर्मचारी नासिर अहमद तथा मुखिया अभय सिंह और बीडीसी सदस्य जयराम कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।सीओ सरफराज अहमद ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकारी प्रावधानों के तहत यथासंभव आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है।