Phonepe ने बदला कंपनी का स्टेटस, IPO से पहले बनी पब्लिक लिमिटेड कंपनी

नई दिल्ली, 19 अप्रैल 2025:
वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए खुद को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल लिया है।
कंपनी ने यह बदलाव 16 अप्रैल 2025 को आयोजित प्रमोटर्स की जनरल मीटिंग में आधिकारिक रूप से किया। इसके तहत कंपनी का नाम अब 'PhonePe Private Limited' से बदलकर 'PhonePe Limited' हो गया है।
यह कदम इस बात का संकेत है कि फोनपे जल्द ही शेयर बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। कंपनी के पब्लिक लिमिटेड बनने से यह निवेशकों को सीधे शेयर बाजार के जरिए हिस्सेदारी खरीदने का अवसर दे सकेगी।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रांजिशन फोनपे के लिए IPO की प्रक्रिया को सुगम बनाएगा और कंपनी की पारदर्शिता एवं कॉर्पोरेट गवर्नेंस को और मजबूत करेगा।
फोनपे भारत के डिजिटल पेमेंट सेक्टर में एक अग्रणी कंपनी है, और इसका आगामी IPO भारतीय टेक और फिनटेक बाजार के लिए एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है।