Action Against Debtors: बिहार में बैंक के कर्जदारों के खिलाफ एक्शन शुरू,4 हुए गिरफ्तार,35 के खिलाफ वारंट..और सूची उपलब्ध कराने का निर्देश

Action Against Debtors: प्रशासन की कार्रवाई से बैंक के बड़े बकायेदारों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने चार ऋणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है और 35 के खिलाफ वारंट जारी किए गए हैं।

Action Against Debtors
कर्जदारों के खिलाफ एक्शन शुरू- फोटो : Reporter

Action Against Debtors: मोतिहारी में बैंक का रुपया लेकर वर्षों से फरार चल रहे बड़े बकायेदारों पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. अरेराज एसडीओ के निर्देश पर पुलिस ने चार बड़े बकायेदारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. बैंक ऋण जमा करने के बाद तीन बकायेदारों को छोड़ दिया गया, जबकि एक बकायेदार को 10 प्रतिशत ऋण जमा करने और एक सप्ताह में बाकी राशि जमा करने की शपथ पर छोड़ा गया.

एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के बैंक के 35 बड़े बकायेदारों के खिलाफ वर्षों पूर्व गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, लेकिन बकायेदारों ने ऋण जमा नहीं किया. पुलिस ने चार बड़े बकायेदारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. गिरफ्तार बकायेदारों से बड़ी राशि वसूलने के बाद मामला निपटाया गया.

एसडीओ ने बैंक के सभी शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक कर बैंक के 20-20 बड़े बकायेदारों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों और फील्ड अधिकारियों के साथ नीलाम पत्रवाद की समीक्षा बैठक भी की.

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks