Bihar News: लव मैरिज के बाद पति से हुए विवाद को लेकर आर्केस्ट्रा डांसर ने की खुदकुशी, फंदे से लटका मिला शव
Bihar News: सिवान में पति से विवाद के बाद आर्केस्ट्रा डांसर ने की खुदकुशी कर ली। एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। पढ़िए आगे...
![Orchestra dancer commits suicide Orchestra dancer commits suicide](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/6Feb2025/06022025154253-0-8bcef599-e156-4ce3-b2c0-75bb565129a3-2025154253.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
Bihar News: सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ स्थित धड़कन आर्केस्ट्रा म्यूजिकल ग्रुप में काम करने वाली एक महिला डांसर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान कोलकाता निवासी डॉली ठाकुर के रूप में हुई है। घटना की जानकारी सबसे पहले डॉली के पति मोनू अंसारी ने दी, जो विदेश में रहते हैं। उन्होंने डॉली की बहन को फोन कर छत पर जाकर देखने को कहा, जहां डॉली का शव फांसी के फंदे से लटका मिला।
एक साल पहले हुई थी लव मैरेज
पुलिस जांच में पता चला कि डॉली और मथुरापुर निवासी मोनू अंसारी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। दोनों ने एक साल पहले शादी भी कर ली थी। डॉली आर्केस्ट्रा में डांस कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी और कोलकाता आती-जाती रहती थी। घटना के बाद आर्केस्ट्रा संचालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच प्रेम-प्रसंग समेत अन्य कोणों से कर रही है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉली और मोनू के बीच किसी विवाद के बाद उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, मृतका के पति और आर्केस्ट्रा संचालक की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है।
सिवान से तबिश इरशाद की रिपोर्ट