Crime In Gopalganj: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा गोपालगंज, दिनदहाड़े पूर्व मुखिया के भाई को मारी गोली, मौत से मचा हड़कंप
गोपालगंज जिले के मीरगंज पावर हाउस के निकट पूर्व मुख्य के भाई सतेंद्र सिंह सहित दो व्यक्तियों पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी। इस घटना के कारण मौके पर हड़कंप मच गया।
Crime In Gopalganj: गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में मीरगंज पावर हाउस के समीप स्थित एक टाइल्स की दुकान पर बैठे पूर्व मुखिया के भाई सतेंद्र सिंह समेत दो लोगों को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। इस घटना में सतेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि टाइल्स दुकानदार नयन प्रसाद का इलाज चल रहा है।
सतेंद्र सिंह, जो कि उचका गांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी पूर्व मुखिया के भाई थे, रोज की तरह अपनी दुकान पर गए थे।वह मीरगंज निवासी नयन प्रसाद की दुकान 'जीवन दायिनी टाइल्स' के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे।तभी दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोली चला दी।इस गोलीबारी में दोनों को गोली लग गई।
बदमाश हथियार लहराते हुए आसानी से फरार होने में सफल रहे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।इलाज के दौरान सतेंद्र सिंह की मौत हो गई।नयन प्रसाद का इलाज चल रहा है।
हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि एक जख्मी है।उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद