MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना क्षेत्र के आथर घाट के रमई गांव में कल गायघाट थाना क्षेत्र के मैंठी के रहने वाले एक मकान मालिक रोहित कुमार द्वारा अपने स्कॉर्पियो गाड़ी में एक बंद बोरे में एक महिला के डेड बॉडी को लाया गया और वहां ठिकाने लगाने के बाद पुनःअपने कुछ अन्य सहयोगियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से मृतक महिला का मकान मालिक रोहित कुमार वापस जा रहा था। तभी इस बात की भनक वहां के स्थानीय लोगों को चल गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उस स्कॉर्पियो गाड़ी को रोक रोहित कुमार को पकड़ मुसहरी थाना के पुलिस को सौंप दिया और उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। जिसमें पूरा स्कॉर्पियो गाड़ी धू धू कर जल गया। अब पूरे मामले को लेकर मुसहरी थाना की पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि मृतक महिला मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है और वर्तमान में वह जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के फोरलेन किनारे स्थित एक होटल में काम करती थी और होटल के पास के ही रहने वाले प्रेम शंकर शाह के मकान में वह किराए का मकान लेकर रहती थी। बीते दिनों महिला प्रेम प्रसंग के बाद रंजन कुमार नामक युवक से शादी रचा ली थी। उसके बाद कल देर शाम उस महिला के डेड बॉडी को मकान मालिक रोहित कुमार अपने कुछ अन्य सहयोगियों के साथ मुसहरी थाना क्षेत्र में खपाने पहुंचे थे।
वहीं स्थानीय सूत्रों की माने तो मुजफ्फरपुर दरभंगा फोरलेन के किनारे स्थित कुछ होटल में महिलाओं के द्वारा देह व्यापार कराने की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह पूरा खेल पुलिस प्रशासन के संरक्षण में चलता है। हालांकि यह पूरा मामला तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। हालांकि महिला का डेड बॉडी मिलने के बाद मुसहरी थाना की पुलिस ने पूरे मामले को लेकर गिरफ्तार किए गए मकान मालिक रोहित शर्मा और अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट