Bihar Crime:दहेज विवाद की भेंट चढ़ी विवाहिता, बेरहमी से पिटाई के बाद गला मरोड़कर हत्या का आरोप
Bihar Crime: विवाहिता खुशबू कुमारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि ससुरालवालों ने पहले बेरहमी से पिटाई की और फिर गला मरोड़कर उसकी जान ले ली।
Bihar Crime:भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां वार्ड नंबर-6 में एक 27 वर्षीय विवाहिता खुशबू कुमारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि ससुरालवालों ने पहले बेरहमी से पिटाई की और फिर गला मरोड़कर उसकी जान ले ली। मृतका के गले पर चोट और जख्म के निशान मिले हैं, जो हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं।
मृतका का बेटा प्रणव कुमार गुप्ता का कहना है कि उसके पिता पवन कुमार अक्सर उसकी मां से मारपीट करते थे। घटना के दिन भी झगड़े के बाद पापा ने मम्मी को मार डाला। मृतका की पहचान पवन कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है।
रोहतास जिले के चंदनपुरा निवासी मृतका के पिता छोटन कुमार ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 12 फरवरी 2020 को पवन कुमार से हुई थी। शादी के वक्त उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज दिया था। शुरुआती दो साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चला। उस दौरान दामाद फॉर्चून एजेंसी चलाते थे, लेकिन बाद में घाटे की बात कहकर एजेंसी बंद कर दी।
छोटन कुमार के अनुसार, शादी के लगभग ढाई साल बाद पवन कुमार ने ऑटोमेटिक मशीन खरीदने के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग की। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया और पहले दिए गए पैसों का हिसाब मांगा, तो दामाद ने टालमटोल करते हुए कहा कि जमीन बेचने के बाद ही पैसा लौटाएगा।
पीड़ित पिता ने बताया कि घटना के दिन दामाद ने फोन कर कहा कि बेटी की तबीयत खराब है और इलाज के लिए पटना ले गए हैं। लेकिन जब वे पहुंचे तो पता चला कि खुशबू की मौत हो चुकी है। मायके पक्ष का आरोप है कि पति पवन कुमार, सास-ससुर और अन्य ससुरालवालों ने मिलकर उसकी हत्या की है।
इस दर्दनाक घटना ने इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों फैला दिया है। मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पति समेत ससुरालवालों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे दहेज की मांग को मुख्य कारण माना जा रहा है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार