पटना साहिब गुरुद्वारा को RDX से उड़ाने की धमकी के बाद गेस्ट हाउस से विदेशी पिस्टल, कारतूस के साथ हथियार तस्कर धराए, पंजाब मूल के हैं युवक

पटना साहिब गुरुद्वारा के गेस्ट हाउस से हथियार तस्करी का खेला उजागर हुआ है. पंजाब मूल के चार युवक को पुलिस ने विदेशी पिस्टल, मैगजीन, कारतूस आदि के साथ पकड़ा है.

Patna Sahib Gurudwara- फोटो : news4nation

Patna Sahib Gurudwara : पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा साहब को आरडीएक्स से उड़ने की कुछ दिनों पहले मिली धमकी के बीच पटना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है.  तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा के गेस्ट हाउस जोहरी निवास के दो कमरों में पुलिस ने छापामारी की और विदेशी निर्मित पिस्तौल, मैगजीन और खाली कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने जोहरी निवास के कमरा नंबर 305 और 306 में छापेमारी की. हथियार के साथ चार पंजाबी युवकों को पकड़ा गया है. 


पुलिस की पकड में आये युवकों की पहचान जसकरण सिंह (बलदेव सिंह के बेटा), सरदार विजय सिंह (रशम सिंह के बेटे), सरदार मणि सिंह (प्रेम सिंह के बेटा) और अमन सिंह (पिरती पाल सिंह का बेटा) के रूप में हुई है. युवकों के पास से तीन विदेशी पिस्तौल, पांच खाली कारतूस और मैगजीन मिली है. बताया जा रहा है कि जसकरण सिंह को गिरफ्तार किया गया है जबकि शेष तीन युवकों को हिरासत में रखा रखा है. 


निजी चैनल के नाम से बुकिंग

गुरुद्वारा सूत्रों के अनुसार जोहरी निवास के कमरों को एक निजी चैनल के नाम से बुक किया गया था. ऐसे में इन कमरों में हथियार के साथ रहना पुलिस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. साथ ही इनके नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है कि वे पंजाबी युवक होने के बाद बिहार में हथियार सहित किस मकसद से रह रहे थे. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार जसकरण प्रीत सिंह हथियार का तस्कर है. वह पंजाब मूल का है. शेष युवकों की भूमिका तलाशी जा रही है.