लड़कियों के अंडरगारमेंट उतारने और कामसूत्र पोजीशन बताने वाला टीवी शो होगा प्रतिबंधित ! हाउस अरेस्ट के अश्लील कंटेंट के खिलाफ भयंकर गुस्सा

टीवी शो हाउस अरेस्ट के अश्लील कंटेंट के खिलाफ भयंकर गुस्सा देखा जा रहा है. इस शो में लड़कियों के अंडरगारमेंट उतारने और कामसूत्र पोजीशन बताने कहा जाता है. इसकी अब जोरदार आलोचना हो रही है.

Ban on house arrest
Ban on house arrest- फोटो : news4nation

Ban on house arrest :  वेब शो हाउस अरेस्ट इन दिनों देश भर में आलोचना का केंद्र बना हुआ है. इस शो में शामिल लड़कियों को लाइव डरगारमेंट उतारने और कामसूत्र पोजीशन बताने कहा जाता है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. ऐसे शो से सामाजिक विकृति फैलने से लोग चिंता जता रहे हैं. अब इसे लेकर भाजपा नेताओं ने भी चिंता जताई है और उन्होंने इस शो पर रोक लगाने की अपील की है. इस शो को होस्ट करने वाले एजाज खान पर भी कार्रवाई की मांग की गई है जो शो में लड़कियां उसकी मर्जी के हिसाब से कभी पैंटी उतारने की बात करता है तो किसी को ब्रा तो कोई sex पोजीशन कैसे बनाती है इसे ही मुख्यता से दिखाता है. 


अब इसके खिलाफ महाराष्ट्र विधान परिषद की भाजपा सदस्य चित्रा वाघ ने अभिनेता एजाज खान के वेब शो हाउस अरेस्ट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि इस शो की सामग्री अश्लील है और समाज, विशेषकर बच्चों के लिए हानिकारक है. वाघ ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से ऐसे मोबाइल ऐप्स पर तत्काल रोक लगाने की अपील की, जो इस प्रकार की सामग्री प्रसारित करते हैं. वाघ ने कहा, “खुद को अभिनेता कहने वाले एजाज खान ने हाउस अरेस्ट नामक एक शो बनाया है, जो अश्लीलता की पराकाष्ठा है. यह शो उल्लू ऐप पर प्रसारित हो रहा है और इसके आपत्तिजनक दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं.”


उन्होंने कहा कि इस तरह की सामग्री बच्चों के मोबाइल में आसानी से उपलब्ध हो रही है। वाघ ने कहा, “ये कार्यक्रम न केवल हमारी संस्कृति का अपमान करते हैं, बल्कि समाज की नैतिक सेहत को भी नुकसान पहुंचाते हैं. यह अगली पीढ़ी की मानसिकता पर विकृत हमला है.” उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा, “ हाउस अरेस्ट सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि सामाजिक मूल्यों पर हमला है.” 


वाघ ने कहा, “मैं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह करती हूं कि ऐसे ऐप्स पर तुरंत रोक लगाई जाए और ‘हाउस अरेस्ट’ शो को फौरन हटाया जाए. यह मनोरंजन नहीं, हमारे भविष्य के लिए खतरा है. इसी तरह कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इस शो के खिलाफ आवाज बुलंद की है. लोगों ने सवाल किया है कि सरकार के लिए जो इन चीज़ों के लिए इजाजत दे रही उसके लिए क्या कहेँगे?