Bihar News: पति बना हैवान, बेल्ट से मारा...किए कई वार, प्रेम विवाह के तीन माह बाद नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या

Bihar News: तीन माह पूर्व प्रेम विवाह करने वाली पल्लवी कुमारी कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ...

प्रेम विवाह के तीन माह बाद नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या- फोटो : reporter

Bihar News:  तीन माह पूर्व प्रेम विवाह करने वाली पल्लवी कुमारी  कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद ससुराल वालों पर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को छत की कड़ी से गमछे से लटकाने का प्रयास करने का आरोप लगा है।घटना भागलपुर के नारायणपुर,बिहपुर, रायपुर पंचायत के तेलडीहा गांव का है।

घटना की सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवविवाहिता पल्लवी का शव कब्जे में ले लिया। भागलपुर से आई एसएफएल  टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए हैं। मृतका के चेहरे और पेट पर कई जख्मों के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि पल्लवी के मुंह और नाक को बंद कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। गले पर किसी प्रकार के जख्म के निशान नहीं पाए गए हैं, जो ससुराल वालों द्वारा साक्ष्य छुपाने के प्रयास की ओर इशारा करता है।

पीड़ित पिता परमानंद शर्मा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि गांव के ही गोपाल शर्मा के पुत्र सत्यम कुमार ने तीन माह पहले उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर प्रेम विवाह किया था। शादी के एक माह बाद से ही ससुराल पक्ष और उनके रिश्तेदार पल्लवी से दहेज के रूप में पलंग, जेवरात और दो लाख रुपये नकद की मांग करने लगे थे।

परमानंद शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनकी बेटी ने फोन पर बताया था कि उसे जान से मारकर कोसी नदी में फेंकने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार रात सत्यम कुमार, उसकी मां रेखा देवी, मुकेश शर्मा, गोविंद शर्मा और रायपुर निवासी शशि कुमार उर्फ छोटू शर्मा ने मिलकर उनकी बेटी के साथ लात-घूसों से मारपीट की और मुंह बंद कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए छत की कड़ी में गमछा फंसाकर शव को लटकाने का भरसक प्रयास किया गया।

पीड़ित पिता ने इन छह लोगों के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर शादी करने, दहेज के लिए प्रताड़ित करने और दहेज न मिलने पर मारपीट कर हत्या करने तथा साक्ष्य मिटाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है।

मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह मारपीट कर की गई हत्या का मामला है। शव का नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का सही खुलासा हो पाएगा। इस संबंध में मृतका की सास रेखा देवी को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्ट-बालमुकुंद शर्मा