Bihar Crime: बिहार में गुस्साए छात्र ने दोस्त को चाकू मार कर उतारा मौत के घाट, पुरानी रंजिश में गई जान

Bihar Crime: बिहार में एक दोस्ती अब हत्या की गली में बदल गई। वारदात सरकारी स्कूल के पास हुई, जहां 12वीं कक्षा के दो साथी, युवराज उर्फ शिवराज और सुमित, आम दोस्ती के बजाय पुरानी रंजिश की आग में झुलस गए।...

छात्र ने दोस्त को चाकू मार कर उतारा मौत के घाट- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में एक दोस्ती अब हत्या की गली में बदल गई। वारदात सरकारी स्कूल के पास हुई, जहां 12वीं कक्षा के दो साथी, युवराज उर्फ शिवराज और सुमित, आम दोस्ती के बजाय पुरानी रंजिश की आग में झुलस गए। जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई थी।भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कांझिया गांव की घटना है।

सुमित गुस्से में अपने घर गया, वहां से चाकू उठाया और फिर सीधे शिवराज के सीने में भोंक दिया। वारदात इतनी तेजी से हुई कि मृतक के पिता उमेश, जो मात्र 20 मीटर दूर बैठे थे, कुछ समझ नहीं पाए। सूचना मिलते ही वह तुरंत बेटे को मायागंज अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोग घटना से दहल उठे। घटना के बाद आरोपी सुमित मौके से फरार हो गया। वारदात की खबर मिलते ही मधुसूदनपुर थाना अध्यक्ष सफदर अली, सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।

सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि यह हत्या पुरानी रंजिश और मन-मुटाव का परिणाम है। शिवराज पहले ही अपने माता-पिता के जरिए सुमित के परिवार से शिकायत कर चुके थे, लेकिन लगता है कि यह शिकायत किसी असरदार उपाय में बदल नहीं पाई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक अक्सर अपने दोस्तों के साथ झगड़े में उलझा रहता था, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह झगड़ा इतनी खतरनाक अंजाम तक जाएगा। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी कर रही है।

यह मामला सिर्फ एक दोस्ती के टूटने की कहानी नहीं, बल्कि युवा छात्रों में गुस्से और पुरानी रंजिश के खतरनाक असर का आईना बन चुका है। अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि फरार आरोपी को पकड़कर न्याय दिलाया जाए और गांव में फैली दहशत को शांत किया जा सके।

रिपोर्ट-अंजनी कुमार कश्यप