Bhalpur double murder - गांजा पीने के दौरान हुए विवाद में दो दोस्तों ने एक दूसरे को मारी गोली, दोनों की मौत

Bhalpur double murder - गांजा सेवन के दौरान हुए विवाद नें दो दोस्तों ने एक दूसरे को गोली मार दी। जिसमें दोनों की मौत हो गई। मरनेवालों में एक दोस्त प्राइवेट स्कूल में टीचर था। वारदात के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है।

दो दोस्तों ने एक दूसरे को मार डाला- फोटो : बालमुकुंद कुमार

Bhagalpur - भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में  गोलीबारी की घटना सामने आई यह गोलीबारी दो दोस्तों के बीच  हुई है, जिसमें दोनों की मौत हो गई।  घटना काली मंदिर के समीप एक कुआ के पास घटित हुई है, जहां गोली लगने से दोनों युवक की मौत हो गई घायलों की पहचान 22 वर्षीय करण पोद्दार और 16 वर्षीय  शुभम मिश्रा के रूप में की गई है। शुभम प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था।

गोलीबारी से पहले साथ में बैठकर किया गांजा सेवन

बताया जा रहा है कि करण और शुभम समेत गांव के ही 5 लड़के एक जगह काली स्थान के पास गांजा पी रहे थे। इसी दौरान तीनों की करण और शुभम के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि दो दोस्तों ने के बीच फायरिंग शुरू हो गई।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया, बीती रात करीब 9 बजे काली मंदिर स्थित कुआं के पास बैठकर कारण पोद्दार और उसके साथी शुभम झा गांजा पी रहे थे। तभी कार से गांव के ही प्रीतम यादव, मुंशी यादव और सोनू झा वहां आ आए। सभी ने साथ बैठकर गांजा पिया। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने लगा।

हालांकि, विवाद के बाद सभी घर जाने लगे। तभी शुभम ने कमर से पिस्तौल निकालकर करण पोद्दार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। करण ने भी उसपर फायरिंग की। इस दौरान भाग रहे शुभम झा पर करण के दोस्त सोनू झा ने भी फायरिंग की।' फायरिंग में शुभम को एक गोली सीने और एक गोली हाथ में लगी है। वहीं, करण के सीने में तीन गोली मारी गई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि दोनों का शव एक-दूसरे से 50 मीटर की दूरी पर पर था।

स्मैक  का धंदा करता था करण, दो साल पहले हुई थी शादी

दो साल पहले ही करण की शादी हुई थी। एक साल का बेटा भी है। स्थानीय लोंगों का कहना है कि करण स्मैक का धंधा करता था और हमेशा नशे में ही रहता था। 

छह महीने पहले शुभम के पिता की हुई मौत

घटना के बाद सोनू उर्फ शुभम मिश्रा की मां प्रेमलता देवी मायागंज अस्पताल पहुंची। वह शुभम के से लिपटकर बार-बार कह रही थी- 'खाना खाकर बेटा घर से निकला था। हमने रोका भी था, लेकिन वह नहीं रुका। वह 10 मिनट रुक जाता तो आज हमारा बेटा, हमारे पास होता। साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है। बहन ने बताया कि छह महीने पहले पिता की बीमारी से मौत हो गई थी अब भाई भी चला गया है। तीन बहनों में इकलौता शुभम प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था।

रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर