BIHAR CRIME - प्रेमिका से मिलने गए दो युवकों की हुई हत्या, तीन दिन में पुलिस ने केस का किया पर्दाफाश, जानें कौन है हत्यारा

BIHAR CRIME - सारण जिले मे तीन दिन पहले हुए डबल मर्डर हत्याकांड केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि मृतक युवकों में एक की प्रेमिका उक्त गांव में रहती थी, जिससे मिलने के लिए वह दोस्त से साथ आया हुआ था।

BIHAR CRIME - प्रेमिका से मिलने गए दो युवकों की हुई हत्या, तीन दिन में पुलिस ने केस का किया पर्दाफाश, जानें कौन है हत्यारा

CHHAPRA - सारण में तीन दिन पहले हुए दो युवकों की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के नाम राजकुमार राउत, जितेंद्र राउत और राहुल राउत उर्फ मोम बताए गए है। तीनों बनियापुर थाना क्षेत्र के मझावलिया गांव के निवासी बताए गए हैं। जिन्हें अब जेल भेज दिया गया है।

मामले में एसपी कुमार आशीष ने बताया कि 28 फरवरी की रात करीब 10 बजे मशरख थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी असरफ अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए दोस्त फारूक के साथ मोटरसाइकिल से मंझवलिया खुर्द गया था। वहां रास्ता भटक जाने पर पूछताछ के दौरान आरोपियों से विवाद हो गया। आरोपियों ने पहले दोनों युवकों की पिटाई की। फिर उन्हें करीब 6 किलोमीटर दूर जलालपुर के मकनपुर चंवर ले जाकर गोली मार दी।

अगले दिन एक मार्च को दोनों का शव बरामद किया गया था। मामले की जांच के एकमा एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। जिसमें टीम ने तीन दिन में पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में 6 और आरोपी चिह्नित किए गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गांव की एक लड़की से था प्रेम प्रसंग

 मृतक अशरफ का उसके गांव के एक लड़की से प्रेम प्रसंग था।लड़की मेट्रिकुलेशन का परीक्षा देने अपने ननिहाल बनियापुर के मझवालिया गांव आयी हुई थी। इसी दरमियान वह फ़ारुख के साथ मिलने के लिए रात के अंधेरे में पहुंचा हुआ था। 


Editor's Picks