Bihar News: बिहार में होली को लेकर एक्टिव हुए तस्कर, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर 21 किलो गांजा बरामद, एक धराया
Bihar News: बिहार में होली को लेकर तस्कर एक्टिव नजर आ रहे हैं। तस्करों के द्वारा एक बाद एक तस्करी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई हुई है।

smuggler arrested with 21 kg ganja- फोटो : social media
Bihar News: होली के मद्देनजर विशेष चेकिंग अभियान चला रही मुजफ्फरपुर रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्टेशन परिसर में जांच के दौरान पुलिस ने 21 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
रेल पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक पर नजर पड़ी। तलाशी लेने पर उसके पास भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के कदमा वार्ड नंबर 9 निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई है।
फिलहाल रेल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट
Editor's Picks