Bihar Crime News: पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, बीच सड़क पर युवक की सिर में मारी गोली, मौत से हड़कंप
Bihar Crime News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दिनदहाड़े बीच सड़क पर अपराधियों ने युवक की सिर में गोली मार दी है।

Bihar Crime News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना के सुल्तानगंज का है। जहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है। अपराधियों ने युवक की सिर में गोली मारी है। पूरा मामला सुल्तानगंज मस्जिद स्थित मरीन ड्राइव जेपी पथ का है। बताया जा रहा है कि गांधी मैदान की ओर जाने के क्रम में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी है। सिर में गोली लगते ही युवक बीच सड़क पर गिर गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के क्रम में घायल युवक को मृत घोषित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम शाहनवाज है। वो शुक्रवार को पटना सिटी के सुल्तानगंज मस्जिद स्थित जेपी पथ से गांधी मैदान की ओर अपने स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। जिस दरम्यान उसका पीछा कर रहे अपराधियों ने पीछे से उसके सिर में गोली मारकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में कराने की प्रक्रिया में जुटी है। वहीं घटना की पीछे के कारणों और घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट