Bihar News: पटना में बड़े उद्योगपति के घर करोड़ों की चोरी, 55 लाख नगद ले उड़े चोर, करोड़ों के गहने गायब
Bihar News: पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चोरों ने एक बड़े उद्योगपति के घर से करोड़ों की चोरी की है। पढ़िए आगे...
Bihar News: राजधानी पटना से इस बक्त बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां प्रसिद्ध उद्योगपति विनय कुमार सिंह के भतीजे दिलीप कुमार के घर में भीषण चोरी कर ली गयी है। दीप माला कुंज नामक मकान में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें 55 लाख कैश और लगभग एक करोड़ रुपये के लगभग के ज्वेलरी चोर ले भागे है। चोरी की यह बड़ी घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। चोरी की यह घटना बीती रात घटी है। जब पूरा का पूरा परिवार शादी में शामिल होने कम्युनिटी हॉल चले गए थे और घर मे कोई भी सदस्य नहीं था।
बताया जा रहा है कि इसका ही फायदा चोरों ने उठाया और घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घटना नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर के पास की है। जहां दिलीप कुमार पिता शशिभूषण सिंह के मकान दीप माला में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में पीड़ित दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि भतीजी का शादी बीते रात थी जिसमें पूरा का पूरा घर शादी समारोह में गया हुआ था।
जिसका फायदा चोरों ने उठाया है और मकान के छत से कुंडी काट कर मकान में प्रवेश किया। जिसके बाद मकान में रखे सभी गोदरेज को तोड़ दिया और उसके बाद नगद 50 से 55 लाख और एक से डेढ़ किलो सोने चांदी के गहने जो लगभग एक करोड़ के आस पास के गहने ले भागे। घर मे जो भी गहने थे बो पुस्तैनी,गिफ्टेड,और घर मे अन्य महिलाओं के थे।
घटना की सूचना नदी थाना को दे दी गयी है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच मामले को छानबीन में लगी हुई है। फिलहाल घटनास्थल पर डॉग स्कॉयड की टीम भी पहुँची हुई है लेकिन अभी तक पुलिस को मामले में कोई भी आशातीत सफलता नहीं मिल पाई है।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट