Bihar News: पटना में श्राद्ध भोज के दौरान दो पक्षों में हुई जमकर गोलीबारी, गोली लगने से हलवाई की मौत, मचा हड़कंप
Bihar News: पटना में श्राद्ध भोज के दौरान दो पक्षों में जमकर गोलीबारी की गई। इस घटना में खाना बना रहे हलवाई की दर्दनाक मौत हो गई।
![पटना में गोलीबारी पटना में गोलीबारी](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/11Feb2025/11022025075526-0-552ab529-c54f-4d17-8e8d-6499642133db-2025075526.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
Bihar News: पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां श्राद्ध भोज के दौरान दो पक्षों में गोलीबारी हुई। वहीं इस गोलीबारी में हलवाई की मौत हो गई है। घटना पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी कसबा लोहा पुल के पास का है। जहां सोमवार की रात श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग हो गई। इस घटना में खाना बना रहे हलवाई मनीष कुमार (20 वर्ष) को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
झगड़े के बाद फायरिंग
सोमवार रात दीप नारायण महतो की पत्नी के निधन के बाद उनका श्राद्ध कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान वहां मौजूद दो पक्षों में विवाद हो गया, जो मारपीट और हाथापाई तक पहुंच गया। झगड़ा बढ़ने के बाद एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें हलवाई मनीष कुमार को गोली लग गई। हलवाई को गोली लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
अस्पताल में मौत, पुलिस कर रही जांच
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल मनीष को तुरंत नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मेहंदीगंज थाना पुलिस और डीएसपी द्वितीय डॉ. गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
दो आरोपी फरार, पुलिस कर रही छापेमारी
नगर पुलिस अधीक्षक रामदास ने बताया कि फायरिंग के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।
श्राद्ध भोज में पसरा सन्नाटा
फायरिंग की इस घटना के बाद श्राद्ध कार्यक्रम में मातम छा गया और वहां मौजूद लोग डर के माहौल में सहमे नजर आए। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट