Patna news: पटना में नहीं थम रहा हत्याओं का दौर, पुलिस ने नाले से युवक के शव को किया बरामद, इलाके में मचा हड़कंप
Patna news:

बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हत्या, लूट, डकैती और अपहरण अब आम हो गई है। ताजा मामला एक बार फिर राजधानी पटना का है। जहां पुलिस ने अज्ञात शव को बरामद किया है। शव नाले में मिला है। वहीं इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
पूरा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित 90 फिट के पास एक नाले का है। जहां अज्ञात शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। मौके पर कंकड़बाग थाने की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नाले में एक व्यक्ति के गिरे होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से युवक के शव को बाहर निकाला।
साथ ही फोरेंसिक टीम को मामले में साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया है। सूत्रों की मानें तो मृतक अज्ञात युवक की उम्र लगभग 26 से 28 वर्ष का बताया जाता है। मृतक की पहचान सहित पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि नाले में शव कैसे आया है। पुलिस अधिकारी सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रहे हैं। बहरहाल यह हत्या है या दुर्घटना पुलिस इस बात का पता लगाने में भी जुटी है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट