Bihar crime - दुकान बंद कर घर लौट रहे किराना व्यावसायी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत

Bihar crime - रात में किराना दुकान बंद कर साइकिल से घर लौट रहे कारोबारी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत किराना व्यावसायी के दो बच्चे हैं। मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

Bihar crime - दुकान बंद कर घर लौट रहे किराना व्यावसायी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत
हादसे में किराना व्यावसायी की मौत- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - देसरी थाना क्षेत्र के इमली चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। और घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गया। घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहरा मच गया। मृतक अलीपुर गांव निवासी महावीर सिंह के पुत्र  विजय कुमार 35 वर्षीय बताए गए हैं जिसके दो बच्चे हैं। जो अपने किराना दुकान बंद कर घर लौट रहा था। तभी अमली चौक के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने कुचल कर मौके से भागने में कामयाब हो गया। 

मृतक के भतीजा विवेक कुमार ने बताया कि चाचा इमली चौक के पास से अपने दुकान बंद कर साइकल सवार घर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने इमली चौक के पास ही कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही देसरी थाने की पुलिस अधिकारी ने मौके से पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

इस संबंध में थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

report - vaishali

Editor's Picks