Bihar land Dispute - 4 फीट जमीन के लिए भूला गया रिश्ता, भाई-भाभी और भतीजे पर किया कुल्हाड़ी से हमला, भाभी की मौत

Bhagalpur - सिर्फ 4 फीट जमीन के लिए झारखंड कटोरिया के रखलिया डीह में सगे भाई ने अपने भाई भाभी और भतीजा पर किया कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें 60 वर्षीय महिला अरुणा देवी की इलाज के दौरान भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।

मामले को लेकर मृत महिला के पुत्र रमाकांत शर्मा ने बताया कि मैं बाहर कमाता हूं वापस घर आने के दौरान मां से मोबाइल पर बात कर रहा था और बात करने के क्रम में ही मेरा छोटा भाई अपनी बाउंड्री को घेर रहा था इसी दौरान मेरे चाचा जगत नारायण शर्मा और चचेरे भाइयों ने मिलकर कुल्हाड़ी, खंती, दविया से प्रहार कर मेरे पिता, मां और भाई को घायल कर दिया।

 जिन्हें इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। हालांकि पिता और भाई को इलाज के लिए वापस झारखंड भेज दिया गया। 

क्योंकि   बिहार के भागलपुर के सरकारी अस्पताल की स्थिति ठीक नहीं, वहीं घटना के बाद बरारी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के  मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

रिपोर्ट – बालमुकुंद कुमार