Patna Crime - पटना में हथियार के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार, इस काम के लिए घर में छिपा रखे थे देसी कट्टा और रायफल

Patna Crime - पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान उनके घर से अवैध रायफल और देसी कट्टा जब्त किया गया है.

Patna - पटना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियार रखने के मामले में बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पिपलावा थाना क्षेत्र के तराढी गांव में हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों के पास अवैध आग्नेयास्त्र हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

बरामदगी और पूछताछ:


पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बाप-बेटे के पास से एक देसी कट्टा, एक राइफल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पटना के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने गांव में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए ये हथियार और कारतूस रखे थे।

हथियारों के स्रोत की तलाश:


हालांकि, पुलिस की पूछताछ में यह बात अभी तक सामने नहीं आई है कि ये हथियार उन्हें कहां से मिले। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूछताछ में हथियार मुहैया कराने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपराध पर नकेल कसने की मुहिम:

हाल के दिनों में, पटना पुलिस अपराधियों और अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर रही है। इसी मुहिम के तहत अवैध हथियारों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हाल ही में पुलिस ने AK-47 सहित कई अन्य हथियारों और कारतूसों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इस गिरफ्तारी को भी इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

रिपोर्ट - अनिल कुमार