Police Encounter: पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़, मास्टरमाइंड एनकाउंटर में ढेर, पैर में लगी गोली
Police Encounter: पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी को पुलिस ने भागने के क्रम में गोली मार दिया...
Police Encounter: बिहार के गया जिले से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां फतेहपुर थाना क्षेत्र के तेलबीघा गांव के पास रविवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी नीतीश कुमार घायल हो गया। पुलिस ने नीतीश को पैर में गोली मारी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नीतीश कुमार, वजीरगंज के दखिनगांव का निवासी, दखिनगांव में हुए सनसनीखेज पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। यह वारदात शनिवार दोपहर भूमि विवाद को लेकर हुई थी, जिसमें अशोक सिंह और उनके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पुत्री बंटी कुमारी के बयान पर नीतीश कुमार, अंकित कुमार, अखिलेश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, नीतू देवी सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित SIT ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अखिलेश कुमार को जमुआवां से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। नीतीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। रविवार रात फतेहपुर में हुई मुठभेड़ के दौरान नीतीश को गोली लगी। डीएसपी सुनिल कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने प्रेसवार्ता में बताया कि मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।