Bihar Crime: SSPऑफिस के मीडिया सेल प्रभारी ने फांसी लगाकर दी जान, कारण अब भी रहस्य, पुलिस लाइन में सनसनी
Bihar Crime: पुलिस लाइन स्थित ट्रॉमा सेंटर में उस समय सनसनी फैल गई, जब SSP ऑफिस के मीडिया सेल प्रभारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Bihar Crime: पुलिस लाइन स्थित ट्रॉमा सेंटर में उस समय सनसनी फैल गई, जब SSP ऑफिस के मीडिया सेल प्रभारी अनुज कश्यप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह ख़बर आग की तरह फैली और चंद मिनटों में पुलिस महकमे में सन्नाटा पसर गया।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुँचे और ट्रॉमा सेंटर को घेर कर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों के मुताबिक, अनुज कश्यप का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया।
सहरसा ज़िले के बनगांव निवासी अनुज कश्यप पिछले दो वर्षों से गया में पदस्थापित थे और स्थानीय स्तर पर किराए के मकान में रह रहे थे। महज़ दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी, लेकिन इस दर्दनाक कदम के पीछे क्या वजह रही, इसका अब तक कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। व्यक्तिगत तनाव, पेशेवर दबाव या किसी और वजह से उन्होंने यह कदम उठायाइन सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।
गया पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। वहीं, उनके सहकर्मी और परिचित इस घटना से सदमे में हैं। कई लोगों ने बताया कि अनुज अपने काम में दक्ष और शांत स्वभाव के अधिकारी थे, जिससे इस तरह के कदम की कल्पना भी मुश्किल है।
फिलहाल, गयाजी जिले के पुलिस लाइन में माहौल बेहद गमगीन है। साथी अधिकारी अनुज कश्यप की असमय मौत से टूटे हुए हैं और परिवार के लोग शोक में डूबे हैं। आने वाले दिनों में जांच रिपोर्ट और परिजनों के बयान से ही इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझ पाएगी।
रिपोर्ट- मनोज कुमार