Bihar Crime - खून का बदला खून, हत्या के मामले में जेल से सजा काटकर बाहर आए होटल संचालक को बदमाशों ने मारी गोली, वारदात के भागे हमलावर
Bihar Crime - हत्या के मामले में जेल से सजा काटकर हाईवे किनारे होटल चला रहे व्यक्ति पर अपराधियों ने गोली चला दी। बताया गया कि पूर्व में किए हत्या का बदला लेने के लिए गोली मारी गई है।
Sasaram - खबर रोहतास जिला से है। जहां दिनारा थाना क्षेत्र के उसराव मझौली गांव में आरा-मोहनिया पथ पर लाइन होटल चलाने वाले एक होटल संचालक को गोली मार दी गई। जिससे बबन साह घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा पुलिस की एक टीम घायल बबन साह का बयान लेने बनारस रवाना हो गई है।
हत्या का कारण पुरानी रंजीश बताया जाता है। बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि आज से 13 साल पहले वर्ष 2012 में बवन साह पर देदहा गांव के महेंद्र साह की हत्या का आरोप लगा है। जिस मामले में बबन साह पिछले साल ही जेल से लंबी सजा काटकर वापस लौटा है तथा सैनिक भोजनालय नामक एक लाइन होटल चलाता है।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि जिस महेंद्र साह की हत्या का आरोप बबन साह पर लगा था। जिस मामले में बबन पिछले कई सालों से जेल में था। उन्हें मामले में मृतक महेंद्र साह के पुत्र तथा अन्य लोगों ने ही भवन साह पर हमला किया है।
पुलिस इस बिंदु पर गहरी जांच पड़ताल कर रही है। एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि दो की संख्या में आए अपराध कर्मियों ने बबन साह के होटल पर बैठकर चाय भी पिया। चाय का पैसा भी दिया और इसी दौरान जाते-जाते दुकानदार बबन पर फायरिंग कर दी। जिससे उसके पीठ में गोली लगी है। उसके बाद उसे वाराणसी रेफर किया गया है।
रिपोर्ट – रंजन कुमार