Bihar Crime - खिड़की के रास्ते घर में घुसकर अपराधियों ने की स्नातक की छात्रा की गला रेतकर हत्या , पुलिस हत्या की वजहों की तलाश में जुटी
Bihar Crime - अपराधियों ने घर में घुसकर स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी, हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
Muzaffarpur - पुलिस महकमे में लगातार ट्रांसफर और गश्ती के बावजूद हत्याओं का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। इस बार मामला मुजफ्फरपुर जिले से जुड़ा है। जहां अपराधियों ने घर में घुसकर स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी। मृत छात्रा की पहचान तन्नू कुमारी(22साल) के रूप में की गई है।
घटना बीते सोमववार-मंगलवार की दरम्यानी रात की है। जब जिले के मीनापुर के बहबल बाजार स्थित अपने घर में तन्नू अपने कमरे में सोई हुई थी। इस दौरान बिना ग्रिल वाली खिड़की से बदमाश घर के अंदर घुसे और सीधे छात्रा के कमरे में घुस गए। और तन्नू पर हमला कर उसका गला रेत दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं बेटी को बचाने में मां प्रतिभा देवी भी जख्मी हो गईं। बताया गया कि तन्नू पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना के डोलमा गांव की रहनेवाली थी। पढ़ाई के सिलसिले में मां के साथ मीनापुर में किराये के मकान में रह रही थी। कांटी के मुस्तफापुर में ननिहाल है। पिता भरत प्रसाद डोलमा में रहते हैं।
ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस जांच कर रही है। छात्रा की मां ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि घर में घुसे दो बददमाश दुबले-पतले थे। उनका एक साथी बाहर खड़ा था।