Bihar Police:दरोगा के इश्क ने ली जान, SSP ऑफिस में तैनात दारोगा की मौत, प्रेम, दबाव और रहस्यमयी कॉल ने खोले ये बड़े राज

Bihar Police: दारोगा की आत्महत्या के मामले ने अब एक नया, चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। इस कहानी में इश्क, शक, दबाव और अंततः मौत सब कुछ है।

दरोगा के इश्क ने ली जान- फोटो : social Media

Bihar Police: SSP ऑफिस के मीडिया सेल में तैनात सब-इंस्पेक्टर अनुज कश्यप की आत्महत्या के मामले ने अब एक नया, चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। इस कहानी में इश्क़, शक, दबाव और अंततः मौत सब कुछ है।

स्वीटी, जो पटना जिले के बिहटा विक्रम की रहने वाली है, और अनुज, जो सहरसा के नवगांव के निवासी थे, दोनों की मुलाक़ात साल 2021 में इमामगंज थाने पर हुई। शुरुआत महज़ ड्यूटी के बहाने हुई बातचीत से हुई, लेकिन जल्द ही यह रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़कर मोहब्बत की दहलीज़ पर पहुंच गया। इमामगंज के पुलिसकर्मी बताते हैं कि ड्यूटी ख़त्म होने के बाद जींस-टॉप पहने स्वीटी और अनुज को साथ-साथ घूमते देखना आम बात थी। दो अलग-अलग रेस्टोरेंट में खाना खाते दोनों, मानो एक-दूसरे की दुनिया में खोए रहते थे।

बारह मई 2022 को अनुज की शादी हो गई। शादी के बाद उन्होंने SSP आशीष भारती के मीडिया सेल में अपना तबादला करवा लिया। इसी बीच स्वीटी ने इमामगंज में थाना अध्यक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर हलचल मचा दी। मामला दबा, लेकिन उसे बेलागंज थाना भेज दिया गया। वहां से रोज़ाना 32 किलोमीटर का सफ़र तय कर स्वीटी अपने प्रेमी से मिलने SSP ऑफिस आ जाती थी।

अनुज की शादीशुदा ज़िंदगी में भी प्रेम कहानी फीकी नहीं पड़ी। पत्नी के UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली जाने के बाद, दोनों फिर से पहले जैसे करीब आ गए।

घटना की रात गुरुवार अनुज और स्वीटी में वीडियो कॉल पर बात हुई, जिसमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में अनुज ने कॉल काट दी। स्वीटी को अनहोनी का अंदेशा हुआ, और वह तड़के 5 बजे बेलागंज से अनुज के किराए के घर पहुंची। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। मकान मालकिन और एक वरिष्ठ अधिकारी की मदद से मामला सामने आया अनुज का कमरा बंद था।

पिता भावनाथ मिश्रा का आरोप है कि स्वीटी पिछले छह महीनों से उनके बेटे पर शादी का दबाव बना रही थी। अनुज ने पहले ही इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, लेकिन दबाव बढ़ता गया। पिता का दावा है कि उनका बेटा कायर नहीं था, पर मानसिक तनाव ने उसे यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों की जान-पहचान हुई थी। बाद में स्वीटी ने भी पैरवी करके गयाजी जिले में पोस्टिंग ले ली। यह प्रेम एकतरफा नहीं था लोग कहते हैं, अनुज भी स्वीटी से उतना ही मोहब्बत करता था। 2021 के आख़िरी महीनों में दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इज़हार किया था।

अब अनुज का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और FSL टीम जांच में जुटी है। इस मौत के पीछे के सच में मोहब्बत और दबाव की परतें कितनी गहरी हैं, यह आने वाले दिनों में साफ़ होगा। फिलहाल, गयाजी पुलिस महकमे में यह घटना चर्चा का सबसे बड़ा विषय बनी हुई है—एक ऐसी कहानी, जिसमें इश्क़ की राह ने मौत के अंधे मोड़ तक पहुंचा दिया।