Bihar Crime: थाने से चोरी हुई 18 चक्का हाइवा बरामद, मालिक समेत चार गिरफ्तार
Bihar Crime:पुलिस की सख्ती और तत्परता का बड़ा उदाहरण तब सामने आया जब रामगढ़ थाना परिसर से चोरी हुई 18 चक्का हाइवा को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया।
Bihar Crime: कैमूर जिले में पुलिस की सख्ती और तत्परता का बड़ा उदाहरण तब सामने आया जब रामगढ़ थाना परिसर से चोरी हुई 18 चक्का हाइवा को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया। इस कार्रवाई में ट्रक मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मामला 28 जुलाई का है, जब रामगढ़ थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान ओवरलोड गिट्टी से भरी एक 18 चक्का हाइवा को बिना चालान पकड़ा था। पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाने में खड़ा कर दिया और प्राथमिकी दर्ज की। हाइवा का मालिक थाने के आसपास मंडराता रहा और मौके की तलाश में था। इसी बीच 4 अगस्त को थाने के सामने से ही हाइवा को चोरी कर लिया गया।
जैसे ही घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम ने महज 24 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश के अहिनोरा से चोरी हुई हाइवा को बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुड्डू यादव, ट्रक मालिक, पिता बच्चन यादव, निवासी गन्नीपुर, थाना दुर्गावती, कैमूर, कमलेश यादव, सहयोगी एवं ट्रक मालिक का भाई, पिता केवनाथ यादव, निवासी गांव छांव, थाना दुर्गावती, कैमूर,विशाल सिंह उर्फ अभिषेक सिंह, चालक, पिता स्व. हरिद्वार सिंह, निवासी धुरीकोटि, थाना चंदौली, उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है।अन्य सहयोगी अभियुक्त, जिसकी गिरफ्तारी भी मालिक की निशानदेही पर की गई।
एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि रामगढ़ थाना कांड संख्या 297/25 में दर्ज मामले की जांच तेज़ी से की गई और अभियुक्तों को दबोचा गया। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि ट्रक मालिक पूर्व में भी सोनभद्र थाना क्षेत्र से जब्त वाहन की चोरी में शामिल रहा है। इस संबंध में सोनभद्र पुलिस से भी जानकारी जुटाई जा रही है।पुलिस की इस कार्रवाई से जहां एक ओर अपराधियों में खलबली मच गई है, वहीं थाने के सामने से वाहन चोरी जैसी घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट- देव कुमार तिवारी