Bihar Crime:बिहार में सनसनी, अपराधियों ने सोते समय पिता पुत्र को जिंदा जलाया, बेटे की जान गई
Bihar Crime: बदमाशों ने घर के बरामदे में सो रहे पिता-पुत्र पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।..
Bihar Crime:अज्ञात अपराधियों ने घर के बरामदे में सो रहे पिता-पुत्र पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना में 12 वर्षीय सुनील कुमार मंडल की मौत हो गई, जबकि पिता 45 वर्षीय रामकल्याण मंडल गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उनका इलाज जारी है।कटिहार के कदवा थानाक्षेत्र के कुरसैल पंचायत के कचोरा गांव में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई।
जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार की रात करीब 12 बजे की है, जब पिता-पुत्र बरामदे में चौकी पर सो रहे थे। आग की लपटें उठते ही घर में भी आग लग गई। स्वजनों और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया और दोनों को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज पहुंचाया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल और बाद में भागलपुर बर्न वार्ड रेफर किया गया।
इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष विजय प्रकाश के अनुसार, दोषियों की पहचान के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    