Crime News: शराब के नशे में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या, पोते ने शव बाथरूम में छुपाया

Crime News:शराब के नशे में अपने घर में झगड़ा कर रहे युवक ने बीच-बचाव करने आई अपनी दादी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।....

शराब के नशे में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या, पोते ने शव बाथरूम में छुपाया- फोटो : NEWS 4 NATION

Crime News:शराब के नशे में अपने घर में झगड़ा कर रहे युवक ने बीच-बचाव करने आई अपनी 75 वर्षीय दादी जानकी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पोते ने शव को बाथरूम में बंद कर दिया।उत्तर प्रदेश के खीरी जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र के दुबहा गांव में एक हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को दहलाकर रख दिया है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम जब पप्पू शराब के नशे में अपनी पत्नी कामिनी से मारपीट कर रहा था, तब दादी जानकी बीच-बचाव के लिए आईं। इस पर पप्पू ने उन्हें भी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। चोट लगने के कारण जानकी गंभीर रूप से घायल हो गईं और कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पप्पू ने शव को बाथरूम में बंद कर दिया।

बुधवार को परिवार के बाकी सदस्य गांव लौटे और तब जाकर जानकी की हत्या का सच सामने आया। बुजुर्ग महिला के बेटे दयाशंकर ने पुलिस को बताया कि पप्पू शराब के नशे में अक्सर पत्नी और दादी से मारपीट करता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण संक्रमण बताया गया है, लेकिन हाथ और चेहरे पर चोटों के स्पष्ट निशान पाए गए हैं।

गांव के लोग और परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पप्पू ने जानकी की हत्या शराब के नशे में पैसे और झगड़े के विवाद में की। पप्पू की पत्नी कामिनी ने भी बताया कि पप्पू उसे पीट रहा था और जानकी उसे बचाने आई तो उसे लाठी से मार दिया गया।

जानकारी के अनुसार, दयाशंकर के तीन बेटे हैं – शिवकुमार, पप्पू और नीरज। परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण दयाशंकर और उसके अन्य बेटे उत्तराखंड और देहरादून जैसे स्थानों पर मजदूरी करने जाते हैं। केवल पप्पू और उसकी पत्नी गांव में ही रहते थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पप्पू पहले भी जानकी की पिटाई करता और उनसे पैसे छीन लेता था। मंगलवार रात की घटना के समय पिटाई के दौरान जानकी घर में रखी कढ़ाई पर गिर गईं, जिससे गंभीर चोटें आईं और अंततः उनकी मौत हो गई।

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक हिरासत में है और पूछताछ की जा रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।