SHO suspended: एएसआई संतोष सिंह हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,DIG ने थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड, दो और पर लटकी तलवार
SHO suspended:एएसआई संतोष कुमार सिंह हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक के अनुशंसा पर डीआईजी ने थानाध्यक्ष चंदन कुमार को निलंबित कर दिया है।

SHO suspended:मुंगेर जिले में एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस हत्याकांड के संदर्भ में डीआईजी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। एएसआई संतोष सिंह हत्याकांड में मुंगेर रेंज के डीआईजी राकेश कुमार ने एसपी के अनुशंसा पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
डीआईजी ने बताया कि नंदलालपुर गांव से उस उपद्रवी परिवार द्वारा उपद्रव करने की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी। 14 मार्च को दोपहर में भी पुलिस गई थी और बैरंग लौट गई।उपद्रव की सूचना पर थानाध्यक्ष कर्तव्य के प्रति लापरवाह बने रहे।
वहीं मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने कर्तव्य हीनता और लापरवाही के आरोप में 112 के चालक सिपाही दीपक कुमार, सिपाही सिंह परमानन्द एवं एक बी सैप के जवान पर कार्रवाई के लिए मुख्यालय को लिखा है ।
बता दें 14 मार्च 2025 को एएसआई संतोष कुमार सिंह को नंदलपुर गांव में एक विवाद को सुलझाने के दौरान हमला किया गया था। उन्हें गंभीर चोटें आईं और बाद में उनकी मौत हो गई। इस हमले में शामिल आरोपियों ने कथित तौर पर धारदार हथियारों का उपयोग किया था।
संतोष कुमार सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि एएसआई संतोष की हत्या मामले में चार नामजद आरोपित रणवीर यादव, विकास यादव, गुड्डू यादव और रणवीर यादव की पत्नी मौसम कुमारी को गिरफ्तार किया गया है और मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान