Bihar Crime: बकरी के विवाद ने लिया खौफनाक मोड़, पड़ोषियों ने महिला को बांधकर पीट-पीटकर किया कत्ल, इलाके में हड़कंप

Bihar Crime: बिहार से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां बकरी के मामूली विवाद ने खूनी शक्ल अख्तियार कर ली।...

बकरी के विवाद ने लिया खौफनाक मोड़- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां बकरी के मामूली विवाद ने खूनी शक्ल अख्तियार कर ली। मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के रतनौली गांव में गुरुवार शाम एक 60 वर्षीय महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और तनाव का माहौल कायम हो गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

मृतका की पहचान सुनैना देवी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब बकरी खेत में घुसकर मकई की फसल चरने लगी। मामूली कहासुनी देखते ही देखते गाली-गलौज और फिर मारपीट में तब्दील हो गई। आरोप है कि गुस्साए हमलावरों ने सुनैना देवी और उनके पति ज्योतिक सहनी को बांध लिया और फिर महिला पर बेरहमी से लाठी-डंडे बरसाने लगे।

ग्रामीणों का कहना है कि किसी तरह पति को तो छुड़ा लिया गया, लेकिन तब तक सुनैना देवी दम तोड़ चुकी थीं। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस खौफनाक मंजर के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और दोनों पक्षों के बीच तनाव गहराता चला गया।

घटना की खबर मिलते ही मनियारी, कुढ़नी और तुर्की थाना की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। हालात की नज़ाकत को देखते हुए एसडीपीओ पश्चिमी-2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। गांव में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

एसडीपीओ पश्चिमी-2 एसी ज्ञानी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चार आरोपियों के नाम सामने आए हैं। इस मामले में चिंता देवी नामक महिला आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

बकरी के मामूली झगड़े में हुई यह हत्या गांव में कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

रिपोर्ट- ममिभूषण शर्मा