Bihar Crime: बेगम का नया कलयुगी अवतार,शौहर को "वो" के चक्कर मे निपटाया, अब 'पुलिसिया प्रेम' में गिरफ्तार

Bihar Crime: एक और 'कलयुगी बेगम' ने अपने 'पवित्र प्रेम प्रसंग' की खातिर शौहर को ही रास्ते से हटा दिया।...

बेगम का नया कलयुगी अवतार- फोटो : reporter

Bihar Crime: लगता है मुजफ्फरपुर की पावन भूमि पर 'बेगम' की नई परिभाषाएँ गढ़ी जा रही हैं। अभी राजा रघुवंशी हत्याकांड की स्याही सूखी भी नहीं थी कि एक और 'कलयुगी बेगम' पति के 'पवित्र प्रेम प्रसंग' के शक में शौहर को ही रास्ते से हटा दिया। जी हाँ, बात हो रही है मोहम्मद मुमताज की, जिनकी 6 जुलाई को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पहले तो कहानी गढ़ी गई कि बेचारे मुमताज को 'अज्ञात चोरों' ने टपका दिया, जबकि उनकी खातुन जी यानी फिरदौस अपने सुपुत्र के साथ बगल वाले कमरे में चैन की नींद सो रही थीं। क्या गजब की 'निद्रा देवी' की कृपा थी!

काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामराज जी रोड का यह मामला पहले ही दिन से 'अदभुत और अविश्वसनीय' लग रहा था। बेचारे पंचायत रोजगार सेवक मोहम्मद मुमताज, जो मूल रूप से वैशाली के थे, उन्हें क्या पता था कि उनकी 'हमसफर' उनके लिए 'यमराज की अग्रदूत' बनकर बैठी है। पुलिस भी कम नहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मौके पर जा पहुँची। डीएसपी टाउन सीमा देवी, सिटी एसपी कोटा किरण (नाम में ही 'कोटा' है, शायद इसीलिए 'कोटा' पूरा हुआ!) और एफएसएल की टीम ने भी 'जांच का ढोंग' किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर उन्होंने अपनी 'प्राथमिक कर्तव्यनिष्ठा' का परिचय दिया।

लेकिन मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार साहब को सलाम! उन्हें शायद पहले ही आभास हो गया था कि दाल में कुछ नहीं, पूरी की पूरी दाल ही काली है। उन्होंने सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर दिया। एसआईटी भी 'लगातार कार्य' कर रही थी (शायद व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी पर ज्ञान बटोर रही थी!)। और फिर, 'तकनीकी एवं मानवीय सूचना' के आधार पर  इस 'निर्दोष' बेगम को धर दबोचा गया।

जब पुलिस ने इस 'बेचारी' बीबी फिरदौस  से 'प्यार से पूछताछ' की, तो सारी कहानी' खुल गयी। शौहर की हत्या में अपनी 'पवित्र संलिप्तता' स्वीकार करने के बाद, 'प्रेमिका पत्नी' फिरदौस ने घटना के समय गायब किए गए सीसीटीवी के डीवीआर का भी 'उद्घाटन' कर दिया। वाह! इतनी ईमानदारी तो आजकल राजनेताओं में भी नहीं मिलती। फिरदौस को अपने शौहर पर शक था कि वो किसी गैर औरत से इश्क फरमा रहा है, एक दिन उसने 12 जगहों पर चाकू मार कर निपटा दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि 6 जुलाई को मुमताज की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी और 'विशेष टीम' ने 'तकनीकी एवं मानवीय सूचना' के आधार पर मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि 'गिरफ्तार महिला ने अपने पति की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है' और उसी की निशानदेही पर डीवीआर भी बरामद हुआ है। अब पुलिस बाकी 'सह-कलाकारों' की तलाश में छापेमारी कर रही है।

तो देखा आपने, मुजफ्फरपुर की भूमि पर प्रेम के कैसे-कैसे 'नोवेल' लिखे जा रहे हैं। जब पत्नी ही 'काल भैरवी' बन जाए, तो बेचारे पति किस पर भरोसा करें? लगता है अब पतियों को शादी से पहले एफएसएल टेस्ट और पॉलीग्राफी टेस्ट की भी मांग करनी पड़ेगी, कहीं उनकी 'अर्धांगिनी' ही उनकी 'पूर्णाहूति' का कारण न बन जाए!

रिपोर्ट-मणि भूषण शर्मा