Bihar Crime: सरस्वती पूजा पर नशे की साजिश नाकाम, यूरिया के बोरे बने शराब की आड़, पुलिस ने 95 कार्टून विदेशी शराब पकड़ी

Bihar Crime: यूरिया खाद के बोरो की ओट में छुपाकर ले जाई जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को पुलिस ने धर दबोचा।...

सरस्वती पूजा पर नशे की साजिश नाकाम- फोटो : reporter

Muzaffarpur: जिला में शराब कारोबारियों ने सरस्वती पूजा के मौके पर नशे की खेप खपाने की जो खतरनाक साजिश रची थी, उसे पुलिस ने ऐन वक्त पर ध्वस्त कर दिया। यूरिया खाद के बोरो की ओट में छुपाकर ले जाई जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को पुलिस ने धर दबोचा। इस कार्रवाई से न सिर्फ शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिर गया, बल्कि यह भी साफ हो गया कि तस्कर किस कदर शातिराना तरीके से कानून को चकमा देने की फिराक में रहते हैं।

पूरा मामला मनियारी थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी जेपी गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में यूरिया खाद के बोरो के बीच छुपाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब ले जाई जा रही है। यह खेप भुजंगी चौक से महुआ की ओर जाने वाली सड़क से गुजरने वाली थी और इसे सरस्वती पूजा के दौरान खपाने की पूरी तैयारी थी। सूचना मिलते ही मनियारी थाना प्रभारी जेपी गुप्ता और एलटीएफ प्रभारी अभिषेक कुमार ने दल-बल के साथ इलाके में घेराबंदी कर दी।

काफी देर इंतजार के बाद एक संदिग्ध पिकअप वाहन नजर आया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश की। मगर पहले से मुस्तैद पुलिस टीम ने कुछ ही दूरी पर पिकअप को धर दबोचा। मौके से चालक को भी दबोच लिया गया।

जब पिकअप की तलाशी ली गई तो पुलिस टीम भी हैरान रह गई। ऊपर से यूरिया खाद के बोरे और उनके नीचे करीने से छुपाई गई विदेशी शराब की बड़ी खेप। गिनती करने पर कुल 95 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया और शराब को थाने ले आई।

गिरफ्तार पिकअप चालक की पहचान राजस्थान निवासी गंगा राम मीणा के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन से शराब माफिया शामिल हैं और यह खेप कहां से लाई जा रही थी और किसे सप्लाई होनी थी।

मनियारी थाना पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है और मामले में आगे की जांच तेज कर दी गई है। सरस्वती पूजा जैसे पवित्र पर्व पर नशे का जाल फैलाने वालों को साफ संदेश है—कानून की नजर से बचना अब आसान नहीं, हर चाल पर पुलिस की पैनी नजर है।

रिपोर्टर-मनी भूषण शर्मा